आज समाज डिजिटल, कोहिमा,(Amit Shah On AFSPA): पूर्वोत्तर भारत से जल्द सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) कानून हटाया जा सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस बात के संकेत दिए हैं। नगालैंड के तुएनसांग इलाके में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि नगा शांति समझौते को लेकर बातचीत जारी है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई पहल से उत्तर पूर्व में शांति आ सकती है।
PayNow Connect UPI: डिजिटल पेमेंट कर यूपीआई से अब आसानी से सिंगापुर कर सकेंगे मनी ट्रांसफर
- बीजेपी सरकार ने नगालैंड के बड़े हिस्से से अफस्पा कानून हटा दिया है
- उत्तर पूर्व में सुरक्षा बलों की मौत के मामलों में 60 फीसदी की कमी
अमित शाह ने कहा, बीजेपी सरकार द्वारा नगालैंड के बड़े हिस्से से अफस्पा कानून हटा दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले तीन से चार सालों में पूरे पूर्वोत्तर भारत से अफस्पा कानून को हटा लिया जाएगा। बता दें कि उत्तर पूर्वी राज्यों में लंबे समय से अफस्पा कानून हटाने की मांग की जा रही है और यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है।
बीजेपी के शासन में हिंसा की घटनाएं 70 फीसदी घटीं
अमित शाह ने कहा कि पूर्वी नगालैंड में विकास संबंधी कुछ मुद्दे हैं, जिनका आगामी विधानसभा चुनाव के बाद समाधान कर लिया जाएगा। उत्तर पूर्व में उग्रवाद के मुद्दे पर बात करते हुए अमित उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में हिंसा की घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है।
27 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में सुरक्षा बलों की मौत के मामलों में 60 फीसदी की कमी आई है। वहीं आम नागरिकों की मौतों के मामलों में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें कि नगालैंड विधानसभा के चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। वहीं चुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : IT Raids: यूफ्लेक्स लिमिटेड के ठिकानों पर 11 राज्यों में 64 जगह आयकर विभाग के छापे
ये भी पढ़ें : NIA Raids: गैंगस्टर मामले में हरियाणा-पंजाब सहित देश में 70 जगह एनआईए के छापे