इशिका ठाकुर, करनाल:
State Vigilance Took Tehsildar into Custody: स्टेट विजिलेंस की टीम ने करनाल में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए करनाल तहसीलदार राजबक्श को हिरासत में लिया है, जिले में अवैध कॉलोनियों को विकसित करने की आड़ में डीटीपी विक्रम कुमार पर करोड़ों रुपए की घूसखोरी के आरोप लगे थे। 5 लाख की रिश्वत लेते  विक्रम कुमार को रंगे हाथ विजिलेंस टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अवैध कॉलोनियों के विकास और प्लाटों की रजिस्ट्री में हुए बड़े स्तर पर गोलमाल के बाद विजिलेंस विभाग की टीम लगातार आरोपियों पर शिकंजा कसने में लगे हुए हैं।

तहसीलदार के माध्यम से डीटीपी तक रिश्वत पहुंचाते थे लोग State Vigilance Took Tehsildar into Custody

विजिलेंस जांच अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि तहसीलदार के जानकार लोग तहसीलदार के माध्यम से DTP तक रिश्वत की रकम पहुंचाते थे ,अभी तक की जांच में तहसीलदार को 14 लाख की रकम की रिश्वत के लेनदेन मामले में गिरफ्तार किया गया है|
जांच अधिकारी सचिन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दोनों अधिकारी आपस की मिलीभगत से लोगों का अवैध रूप से काम करवाते थे ,कानूनी प्रक्रिया के तहत तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट से रिमांड की विजिलेंस की टीम डिमांड करेगी और जांच को आगे बढ़ाएगी जांच अधिकारी ने बताया कि DTP के पंचकूला आवाज से भी कुछ विशेष कागजात प्राप्त किए गए हैं|
जिनसे और कई बड़े मामलों का खुलासा होना अभी बाकी है विजिलेंस की टीम लगातार कोशिश कर रही है कि दोषी अधिकारी तथा कर्मचारी पुलिस की गिरफ्त में आए विजिलेंस की टीम DTP विक्रम सिंह के रिमांड की भी कोर्ट से डिमांड करने की योजना बना रहा है|