Master Satbir Goyat : आम आदमी पार्टी की गांव स्तर की कमेटियों का वेरिफिकेशन युद्ध स्तर पर जारी : सतबीर गोयत

0
164
आप पार्टी ज्वाईन करते हुए नए युवा व अन्य पदाधिकारी
आप पार्टी ज्वाईन करते हुए नए युवा व अन्य पदाधिकारी

Aaj Samaj (आज समाज),Master Satbir Goyat,मनोज वर्मा,कैथल: आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में गांव और वार्ड स्तर पर बनाई गई 21 सदस्यीय  कमेटियों की वेरिफिकेशन की जा रही है। ताकि गांव व शहर स्तर पर मजबूत संगठन का निर्माण किया जा सके। आम आदमी पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष (शिक्षा) मास्टर सतबीर ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए गांव स्तर पर बनाई गई कमेटीयों के निर्माण कार्य की वेरिफिकेशन करते हुए मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में मास्टर सतबीर गोयत को कलायत का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने आज गांव नरड़ में बनाई गई 21 सदस्य कमेटी की वेरिफिकेशन की और कुछ नए सदस्य बनाए गए।

उसके बाद सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई। सभी सदस्यों को आइडेंटी कार्ड, पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर सम्म्मानित किया गया। सभी साथियों द्वारा पार्टी की नीतियों में पूर्ण विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनने तक तन मन धन से सहयोग देने का वायदा भी किया। बाद में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।

बैठक में बंटी चहल, डॉक्टर सुरेंद्र, नरेंद्र चहल, नरेश कुमार, तेजी चहल, राजेश धीमान, राजा पंच ,रमेश कुमार, सन्नी,सुरेश बाल्मिकी, अमृत गोयत, जय भगवान, प्रवीण चहल, सोमदत्त, राजेश चहल ,रामनिवास, बलिंदर ,जगदीश कश्यप, बलवान सिंह ,अमित घनघस ,मि_ू व रॉबिन मलिक उपस्थित रहे। बंटी चहल को  विलेज कमेटी का सचिव बनाया गया। जिनकी अध्यक्षता में कमेटी आने वाले समय में गांव स्तर पर काम करेगी। बाद में सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाते हुए राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें  : Tantra Vidya : तंत्र विद्या ने ली चौगामा गांव के संदीप की जान, पूरा गांव पहुंचा जिला सचिवालय करनाल, दीवाली पर यमुना से मिला था शव

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook