आज समाज डिजिटल रोहतक:

State Teachers Association-388 Meeting: स्थानीय मानसरोवर पार्क के प्रांगण में हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ-388 की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रधान जगदीश चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने किया। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य कार्यकारिणी की ओर से संघ के राज्य प्रधान डा दिनेश निम्बडिया व संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also Read: आरपीएस विद्यालय में विश्व नृत्य दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम RPS Vidyalaya

शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने के बाद भी सरकार का कोई जवाब नहीं (State Teachers Association-388 Meeting)

State Teachers Association-388 Meeting

जिला प्रधान जगदीश चहल व जिला सचिव बलवान सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी 14 मई को जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को हजरस अपनी लम्बित मांगों को मनवाने बारे ज्ञापन सौंपेगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। जिसके लिए समाज से जुड़े सभी सामाजिक संगठनों को भी साथ लिया जायेगा। संघ के राज्य प्रधान डा दिनेश निम्बडिया व संघ के राज्य उप-प्रधान खजान सिंह बड़वड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि खंड व जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने के बाद भी सरकार का कोई जवाब नहीं, तो अब हजरस का आक्रोश आन्दोलन का तीसरे चरण का कार्यक्रम माननीय उपायुक्त महोदय के माध्यम से हरियाणा सरकार तक ज्ञापन के जरिए अपनी लम्बित मांगों को लेकर सभी 22 जिलों में अलग अलग तिथियों में हजरस अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेगा।

छात्रों को राशि व पुस्तकें समय पर मिलना सुनिश्चित हो (State Teachers Association-388 Meeting)

हजरस की प्रमुख मांगें : प्रथम और द्वितीय श्रेणी की पदोन्नति में आरक्षण, सरकार सभी पदों पर अनुसूचित जाति का हजारों की संख्या में पड़ा बैकलाग पूरा करे,. टीचर ट्रांसफर नीति लागू करे, नई शिक्षा नीति 2020 में उचित सुधार करे, छात्रों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि व पुस्तकें समय पर मिलना सुनिश्चित हो, पहले कच्ची भर्ती अनुबंध व कौशल रोजगार में 20ः अनुसूचित जातियों का कोटा पूरा करे शिक्षा का निजीकरण बन्द हो , अनुसूचित जातियों का उत्पीड़न बंद हो, लैटरल एन्टंरी बन्द हो, पुरानी पैन्शन व्यवस्था बहाल हो।

इस अवसर पर बैठक में ये सभी रहे मौजुद (State Teachers Association-388 Meeting)

इस अवसर पर संघ से जुड़े प्रमुख वक्ता रोहतक खंड के प्रधान भृहतरी सिंह सिंहमार , खंड कलानौर के प्रधान प्रवीण कुमार, अम्बेडकर पब्लिक स्कूल के प्रधान नरेश गहलावत, महासचिव सिंगल साहब , डॉ हरिनिवास भाटिया, वीरेंद्र रंगा, ईश्वर सिंह, कुलदीप राठी, ललित कुमार, ऋषिपाल रगां , रणबीर अहलावत, विजेन्द्र सिंह रंगा, आदि साथी बैठक में मौजुद रहे तथा अपने विचार रखे।

Also Read: अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर खुडाणा स्कूल में विदाई समारोह Retirement Of The Teacher

Also Read: वैद्य केसरदास सेवा समिति द्वारा लगाया गया हैल्थ चौकअप और 47 वॉ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प Health Chowkup Camp

Connect With Us : Twitter Facebook