राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की बैठक में 1754.44 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश एवं 34 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

0
211
State Single Window Meeting

आज समाज डिजिटल, शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की। प्राधिकरण ने नए उद्योग स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार संबंधी 34 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इनमें लगभग 1754.44 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और 3635 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

प्राधिकरण द्वारा मैसर्स एग्रीवा नेचुरल्स को जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव सिंघन में फ्रोजन स्नैक्स तैयार करने के लिए, मैसर्स प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड को जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बाथरूम फिटिंग और असैसरीज विनिर्माण के लिए, मैसर्स इनोवेटिव टेकटेक्स प्राइवेट लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बुलेट प्रतिरोधी बुलेटप्रूफ बैलिस्टिक हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट, सिरेमिक प्लेट्स, बैलिस्टिक फाइबर्ज आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्स विटाविन्स प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में ड्राई सिरप, टैबलेट, कैप्सूल तैयार करने के लिए, मैसर्स एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड, जिला सोलन की तहसील नालागढ़ के औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर में बख्तरबंद वाहनों के विनिर्माण के लिए, मैसर्स फाइन फार्मा पैक एलएलपी को जिला सोलन के बद्दी में ब्लिस्टर फॉयल इत्यादि के विनिर्माण और मैसर्स लेजेन्सी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-2 जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मीटर डोज इनहेलर, आई एंड ईयर ड्रॉप्स, प्रीफिल्ड सीरिंजज के उत्पादन के नए प्रस्तावों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

विस्तार प्रस्तावों की स्वीकृतियों में जिला सोलन के गांव नंदपुर, तहसील, नालागढ़ की मैसर्ज बीटा लिमिटेड को टैबलेट, कैप्सूल, लिक्विड इंजेक्शन एसवीपी, लिओफिलाइज्ड इंजेक्शन एसवीपी, गांव किशनपुरा तहसील नालागढ़ की मैसर्ज फ्रेसेनियस काबी ऑनकॉलोजी लिमिटेड को इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल के उत्पादन, मैसर्ज डाबर इंडिया लिमिटेड, गांव बिलांवाली लवाना, डॉ. बद्दी, जिला सोलन को शैंपू के उत्पादन के लिए, मैसर्ज यूएसवी प्राईवेट लिमिटेड, राज्य औद्योगिक विकास निगम, औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, जिला सोलन, हि.प्र. को टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, यूनिट-3, गांव किशनपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन को इनहेलर्स एमडीआई, ड्राई पाउडर इन्हेलर्स, नेसल स्प्रे इत्यादि के निर्माण सम्मिलित हैं।

मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड यूनिट-2, गांव बटेड, बरोटीवाला, सोलन, हि.प्र. को इन्वर्टर, सौर बैटरी, ई रिक्शा बैटरी इत्यादि के निर्माण, मैसर्ज डॉ रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-12, कुंझाल, डॉ. बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, को टेबलेट, कैप्सूल, तरल पदार्थ, मलहम और क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज लीजेंसी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव काथा तहसील बद्दी, जिला सोलन को इंजेक्शन के पानी के उत्पादन, मैसर्स डॉ. रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ 06, गांव खोल, तहसील बद्दी, जिला सोलन को टेबलेट, कैप्सूल, सैशे, इंजेक्शन, मलहम, क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज हनुकेम लैबोरेटरीज, यूनिट-3, सेक्टर 5, औद्योगिक क्षेत्र परवाणू, जिला सोलन को टैबलेट, कैप्सूल, आई ड्रॉप्स (थ्री पीस), आई ड्रॉप्स एफएफएस के निर्माण, मैसर्ज ईपीएल लिमिटेड, गांव-भाटियां, तहसील-नालागढ़, जिला-सोलन को मल्टीलेयर प्लास्टिक लैमिनेटेड ट्यूबस, मैसर्ज ग्रेउर एंड वील इंडिया लिमिटेड, जिला उद्योग केन्द्र बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को मैटल फिनिशिंग कंपाउंडेड केमिकल्स, इंडस्ट्रियल पेंट्स (फॉर्मूलेशन) एण्ड थिन्नर इत्यादि के निर्माण, मैसर्ज डॉ. रेडिज लेबोरेटरिज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-08, गांव मौजा थाना डॉ. भूड, तहसील बद्दी जिला सोलन को कैप्सूल तथा टैबलेट, मैसर्ज बायोजेम साइंटिफिक, गांव रघान, जिला सोलन को पिपेट टिप्स, माइक्रो ट्यूब्स, सेंट्रीफ्यूज ट्यूब्स, पेट्री डिशेज की औद्योगिक इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, भरत खेड़ा और आर.डी. नज़ीम, सचिव अक्षय सूद और अमिताभ अवस्थी तथा उद्योग विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : कांगड़ा की ऑर्गेनिक ऊन की पहुंच पश्चिमी बाजारों तक

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook