State President Sushil Gupta : अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को रोकना चाहती बीजेपी:-सुशील गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष

0
162
अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को रोकना चाहती बीजेपी:-सुशील गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष
अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को रोकना चाहती बीजेपी:-सुशील गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष
  • पंजाब सरकार लोगों को दे रही बिजली फ्री,हरियाणा के पास नही कोई प्लान:-हरभजन सिंह

Aaj Samaj (आज समाज),State President Sushil Gupta,करनाल,25 फरवरी, इशिका ठाकुर  : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारा आम आदमी का संगठन हरियाणा में बहुत ज्यादा अच्छे से काम कर रहा है। दिल्ली में हमारी सरकार बिजली फ्री दे रही है। पानी फ्री दे रही है। शिक्षा और चिकित्सा फ्री दे रही है। महिलाओं में बुजुर्गों को फ्री में यात्रा बसों में की जाती है। हमारी दिल्ली सरकार के द्वारा अन्य प्रदेशों की अपेक्षा ज्यादा सुविधाएं आम लोगों को दी जा रही हैं।

महिला सुरक्षा के लिए अगर पूरे देश में सबसे ज्यादा कैमरे लगे हैं तो वह दिल्ली में लगे हुए हैं। वहां के किस पराली नहीं जलाते बल्कि वह खाद में तब्दील करते हैं, अगर किसान की फसल खराब हो जाती है तो किसान की फसल काटने से पहले हम उसको मुआवजा दे देते हैं. हरियाणा में ना ही बिजली फ्री है और ना ही पानी, नाही चिकित्सा न ही शिक्षा, न ही ट्रांसपोर्ट की सुविधा हैँ हरियाणा में ₹50000 करोड़ सालाना घाटा है।

वे रविवार को करनाल के घरौंडा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। बता दें कि
पंजाब के आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह और हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता रविवार को करनाल घरौंडा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने पहले एक रोड शो किया फिर गांव मोहद्दीनपुर में जनसभा को संबोधित किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए आप प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि यह पैसा गया कहां। बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन गठित किया गया है जिसमें हम कई राज्यों में एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने के लिए काम कर रहे हैं. 2024 में बीजेपी का विदाई समारोह सेलिब्रेट किया जाएगा। इस गठबंधन के तहत हम हरियाणा में भी चुनाव लड़ रहे हैं और हरियाणा में 10 की 10 सीट इंडिया गठबंधन की होगी। आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र की सीट चुनी गई है। धर्म युद्ध भी कुरुक्षेत्र से शुरू हुआ था चुनावी युद्ध भी आम आदमी पार्टी का हरियाणा में यहीं से शुरू होगा। बीजेपी पार्टी का कोई भी कैंडिडेट आए उसकी जमानत जप्त होगी और यहां से मैसेज पूरे देश में जाएगा। हमारी सरकार या अन्य सरकार ने जो भी किसी मंत्री ने जो अच्छा काम किया है उसको बीजेपी के द्वारा जेल में डाल दिया जाता है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को रोकना चाहती है। अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने के लिए बीजेपी के द्वारा प्रयास किए गए ताकि इंडिया गठबंधन टूट जाए. लेकिन आम आदमी पार्टी इसे डरती नहीं है। सुशील गुप्ता से जब सवाल किया गया कि कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका नाम सामने आ रहा है इस पर सुशील गुप्ता ने बोलते हुए आम आदमी पार्टी की जो भी वरिष्ठ पदाधिकारी है। उनके द्वारा ही फैसला किया जाएगा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से कौन चुनाव लड़ेगा। मेरा नाम आए या किसी और का नाम आए। इसमें कोई फर्क नहीं। हमारी पार्टी क्षेत्रीय लोगों से पूछते है कि आपके क्षेत्र से किसको उम्मीदवार के तौर में भेजा जाए और जिसका नाम सामने आता है उसको ही टिकट दी जाएगी। जब उनसे सवाल किया गया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने एक ही सीट पर सहमिति जता दी तो उसने कहा कि यह एक सीट का सवाल नहीं पूरे देश में इंडिया गठबंधन का सवाल है। कहीं पर कांग्रेस की सीट ज्यादा है तो कहीं पर हमारी सीट ज्यादा है।

जब मुझसे सवाल किया गया कि करनाल की सीट ज्यादा बेहतर होती मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव होता तो उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है लेकिन जो इंडिया का गठबंधन की सहमति है उसके हिसाब से हमने सीट ली है. जब उनसे सवाल किया गया कि आपको कुरुक्षेत्र सीट इसलिए दी गई क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं क्योंकि नवीन जिंदल पीछे हट गए हैं इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा आपकी कुछ भी धरना हो सकती है लेकिन हमारी पार्टी एक अनुशासित पार्टी है जो भी इंडिया गठबंधन में समझौता हुआ है उसके तहत हमने यह सीट ली है। बीजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है, आपने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है तो आपके बारे में क्या कहेंगे। इनके सरकार में रिश्वतखोरी ज्यादा चल रही है बिना पैसे कुछ भी काम नहीं होता। प्रदेश में भय का माहौल है गोलियां चलाकर फिरौती मांगी जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जितना जोर किसानों को रोकने के लिए लग रही है उतना जोर अगर कानून व्यवस्था बनाने पर लगाते तो यहां पर गुंडाराज नहीं होता।

पंजाब के आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि हम पंजाब में बिजली फ्री दे रहे हैं किसानों के लिए बिजली बिल्कुल फ्री है. लेकिन हरियाणा में सरकार के द्वारा ऐसा कोई प्लान नहीं तैयार किया गया। जो सुविधा पंजाब में किसानों को और अन्य लोगों को दे रहे हैं वहीं हरियाणा के लोगों को भी दी जाएगी. जब उनसे सवाल किया गया कि बिजली फ्री में देने से प्रदेश सरकार पर लोड बढ़ता है इस पर उन्होंने कहा कि हम लोगों सुविधाओं को पूरा कर रहे हैं। सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार कुछ दे भी नहीं रही उसके बावजूद भी इतना घोटाला कर रही है, हम अपने दोनों राज्यों में लोगों को बहुत सी सुविधा दे रहे हैं जो बिल्कुल फ्री है लेकिन फिर भी हमारी दिल्ली सरकार मुनाफे में चल रही है. लीडर कहते रहे अफसर खाते रहे लेकिन जनता को नहीं दे रहे. अब यह चलन हमारे सरकार ने बदल दिया है। जनता का राज है जनता के टैक्स के पैसे से हम जनता को सुविधा दे रहे हैं।

जब उनसे syl के मुद्दे पर सवाल किया गया कि हरियाणा को पानी क्यों नहीं दिया जाता प्रधानमंत्री पर क्यों इस बात को छोड़ दिया जाता है उन्होंने कहा कि है उन्हें का मुद्दा है उनको सुलझाना चाहिए. ऐसे कई बार मौके आए हैं जब केंद्र में भी और पंजाब में भी उनके गठबंधन की सरकार रही है लेकिन उन्होंने इसका मुद्दा नहीं सुलझाया।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या एक सरकार सभी फसलों पर एमएसपी दे सकती है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि किसान भी तो अपनी हर चीज दे रहा है हर कुछ संभव है सरकार को उनकी बात माननी चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए।

Connect With Us: Twitter Facebook