Phaila Ujiara Foundation : फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कु. रंजिता कौशिक ने उपायुक्त का किया स्वागत

0
252
State President of Phaila Ujiyara Foundation Ranjita Kaushik welcomed the Deputy Commissioner
State President of Phaila Ujiyara Foundation Ranjita Kaushik welcomed the Deputy Commissioner
  • समाज सेवा के क्षेत्र में कराए जा रहे फाउंडेशन के कार्यों से कराया अवगत
Aaj Samaj, (आज समाज)Phaila Ujiara Foundation, पानीपत : पानीपत। प्रदेश की अग्रणी संस्था फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्षा कु.रंजिता कौशिक ने नवनियुक्त उपायुक्त वीरेंद्र दहिया का लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपायुक्त के सामने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को रखा जिसकी उपायुक्त ने प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने सामाजिक कार्यों के बारे में उपायुक्त से विचार विमर्श किया व सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने हर संभव मदद करने का उन्हें आश्वासन दिया।

कार्यों की प्रशंसा की व इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी

उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में जितना भी कार्य किया जाएं कम है। आज इस क्षेत्र में बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। समाज सेवा का क्षेत्र बड़ा विस्तृत है। महिलाएं इस क्षेत्र में जिस प्रकार से कार्य कर इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उससे जानकर खुशी होती है। उपायुक्त ने बताया कि समाज सेवा के लिए प्रशासन हमेशा उन लोगों का स्वागत करता है जो निष्काम भाव से कार्य करके अन्य के लिए प्रेरणा साबित होते हैं। उन्होंने फैला उजियारा फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।