State President of Faila Ujiara Foundation Kumari Ranjita Kaushik : युवा देश भक्ति व समाज सेवा का करें नशा : रंजीता कौशिक

0
208
State President of Faila Ujiara Foundation Kumari Ranjita Kaushik
Aaj Samaj (आज समाज),State President of Faila Ujiara Foundation Kumari Ranjita Kaushik,पानीपत : किसी भी प्रकार का नशा हो हमेशा घातक ही होता है। इसका सेवन शरीर के साथ-साथ आत्मा को भी नुकसान पहुंचाता है। समाज में लगातार व्यापक स्तर पर फैल रहे इस नशे के प्रचलन को बंद करने के लिए जन सहयोग जरूरी है। यह बात फैला उजियारा फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने इसराना स्थित राम नारायण मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से स्वागत किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि कई बार युवा गलत दिशा मे रुख कर लाते है व नशे का सहारा लेकर जीवन की धारा को मोड़ देता है।
State President of Faila Ujiara Foundation Kumari Ranjita Kaushik

यह नादानी उनका पूरा जीवन बर्बाद कर देती है

कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी युवाओं को इस नशे रूपी गर्त में धकेल देते है। इस प्रकार से युवा पैसे के अभाव व अन्य कई कारणों से हताश होकर नशे के साथ अपने आप को जोड़ लेते है। उनकी यह नादानी उनका पूरा जीवन बर्बाद कर देती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा करें अपने अंदर देश भक्ति की भावना पैदा करने का। मां-बाप की सेवा करने का। समाज में अच्छा करने का। अपने आप को कामयाब करने का। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिले में नशा मुक्ति केंद्र खोले है, जहां उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है। संस्था भी इस कार्य में जरूरत पड़ने पर सहयोग करेगी। कुमारी रंजीता ने कहा कि राज्य सरकार ने नारकोटिक्स विभाग भी बनाया है, जहां शिकायत कर वे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसवा सकते हैं। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल बिमला जागलान, ईश्वर सिंह जागलान, मास्टर रणधीर सिंह जागलान व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook