• डॉ. मनीष यादव के हस्तक्षेप के बाद मंडी में शुरू हुई बाजरे की खरीद
  • किसानों के साथ ज्यादती नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी: डॉ. मनीष यादव
  • एमएसपी पर किसानों से फसल खरीदें सरकारी एजेंसियां: डॉ. मनीष यादव
  • खट्टर सरकार में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं किसान: डॉ. मनीष यादव

Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Manish Yadav,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव के हस्तक्षेप के बाद मंडी में बाजरे के खरीद शुरू हुई। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने किसानों की बेकद्री करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, आम आदमी पार्टी अन्न दाता और किसानों की बेकद्री नहीं होने देगी।

उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि राव तुलाराम चौक पर सुबह से किसान परेशान खड़े हैं। वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ पर सुबह से परेशान किसानों से मिलने पहुंचे। वहां पर उपस्थित किसानों ने बताया की हमें पूर्व में आज अनाज मंडी की छुट्टी के बारे में कोई सूचना नहीं थी, हम मजदूर से बाजरा लोड करवा कर ट्रैक्टरों का तेल फूंकते हुए सुबह से यहां खड़े हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही।

इस पर डॉक्टर मनीष यादव राव तुलाराम चौक से पैदल चलते हुए अस्थाई अनाज मंडी बस स्टैंड महेंद्रगढ़ पहुंचे। जहां पर उपस्थित मंडी सेक्रेटरी नरेंद्र यादव को उन्होंने बताया कि किसान का बाजरा यहां तक लाते-लाते तेल भी लग गया पलदारी भी लग गई। और सुबह से यह किसान परेशान हैं अगर जगह खाली हो गई हो तो कम से कम आज आए हुए किसानों की फसल खरीद करके इन्हें राहत दें।

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में 2 दिन तो वैसे ही लेट खरीदारी शुरू की गई है। मंडी अधिकारियों ने बताया कि अखबारों के माध्यम से यह सूचना आम जन तक भेज दी थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अखबार 8-9 बजे के बाद ही पहुंच पाता है और किसान सुबह 5:00 बजे ही बाजरा बेचने के लिए लाइन में लग गया था। इनको कहां से पता चलता है की मंडी बंद है।

डॉक्टर मनीष यादव ने अधिकारियों से बात की है उन्होंने आकर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने मंडी सचिव से बातचीत कर किसानों की समस्या का हल करने की बात कही। मंडी सेक्टरी ने बताया कि लेटर बहुत लेट आया था, वह भी सोशल मीडिया के माध्यम से अखबार के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। इसके बाद मंडी सचिव ने उच्च अधिकारियों से बात करके बाजरा खरीद शुरू की।डॉ. मनीष यादव स्वयं किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर मंडी में पहुंचे और खरीद प्रक्रिया शुरू की।

यह भी पढ़े  : Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन

Connect With Us: Twitter Facebook