State Level Teej Preparations Started : राज्य स्तरीय तीज के भव्य उत्सव कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

0
274
State Level Teej Preparations Started
अतिरिक्त उपायुक्त राज्य स्तरीय तीज उत्सव को लेकर बैठक को सम्बोधित करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Teej Preparations Started,पानीपत : राज्य स्तरीय तीज उत्सव को भव्य तरीके से मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने जोर-शोर से साथ तैयारियां शुरू कर दी  हैं। यह राज्य स्तरीय तीज उत्सव पहली बार राजभवन की बजाय ग्रामीण परिवेश में मनाया जाएगा। तीज उत्सव को भव्य रूप प्रदान करने को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाणवी संस्कृति के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अलावा शहरी क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराना है।
  • तीज उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
  • सभा स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए 25 हजार कुर्सियों की व्यवस्था होगी
  • तीज उत्सव में परंपरागत हरियाणवी संस्कृति से जुड़े गीतों की स्वर लहरियां सुनाई देंगी

सभा स्थल को आधुनिक और पारम्परिक रूप प्रदान किया जाएगा

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सेक्टर- 13-17 के सभा स्थल को आधुनिक और पारम्परिक रूप प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से 1 हजार छात्राएं व महिला एवं बाल विकास विभाग से 5 सौ महिलाएं कार्यक्रम में परंपरागत हरियाणवी परिधान के साथ नजर आएंगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय तीज उत्सव को शानदार बनाने केे लिए 2 मंच स्थापित किए जाएंगे जिसमें एक मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति से जुड़े कलाकार तीज उत्सव के प्राचीन गीतों की स्वर लहरी से दर्शकों को ओतप्रोत करेंगे।

पूरा दिन रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहेंगे

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस भव्य उत्सव में पूरा दिन रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 11 बजे से शुरू होकर सायं 4 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। आयोजन स्थल पर महिलाओं के लिए फास्ट फूड की जहां व्यवस्था होगी वहीं आमजन के लिए अच्छे व्यंजनों के स्टॉल भी सभा स्थल पर लगेंगे। कार्यक्रम में सरस मेले की तरह आम उपभोक्ता विभिन्न उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे ऐसी व्यवस्था सभा स्थल पर की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सभा स्थल की सफाई करके इसे एक नया रूप दिया जाएगा। सभा स्थल पर 25 हजार महिलाओं के बैठने के लिए 25 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी।

स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे

सभा स्थल के मुख्य द्वार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सभा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि कार्यक्रम की भव्यता पूरी तरह उन पर निर्भर है। वे इस कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाने के लिए भरसक प्रयास करें। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया, डीएसपी सुरेश सैनी(ट्रैफिक), डीपीओ परमिंदर कौर, बीडीओ रीतू लाठर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो फाइल 8 पीएनपी 5- अतिरिक्त उपायुक्त राज्य स्तरीय तीज उत्सव को लेकर बैठक को सम्बोधित करते हुए।