State Level Teej Festival : केवल माताएं, बहनें व बेटियां ही आमंत्रित

0
332
State Level Teej Festival
State Level Teej Festival
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Teej Festival, पानीपत : स्थानीय सेक्टर 13-17 के गुरु तेग बहादुर मैदान में शनिवार को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर अलग से यातायात प्लान जारी किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 25 हजार महिलाओं के पहुंचने की संभावना है। स्थानीय पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
  • राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारियां मुकम्मल,मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ होगी कार्यक्रम की शुरुआत
  • कार्यक्रम स्थल पर उद्घोषणा कक्ष, पुलिस पोस्ट, कंट्रोल रूम, रिसैपशन की कि गई सूचारू व्यवस्था
  • सभा स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया
  • प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर किया अलग से यातायात प्लान जारी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल 101 से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित करेंगे व 25 हजार से ज्यादा महिलाओं को तीज की कोथली प्रदान करेंगे। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया व अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में वही पुरूष प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें प्रशासन की ओर से आई कार्ड उपलब्ध होंगे। उन्हीं अधिकारियों को भी कार्यक्रम के अन्दर जाने की अनुमति दी गई है जिनकी ड्यूटी जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई है। बिना अधिकृत परिचय पत्र के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी समारोह स्थल में अंदर प्रवेश नही कर सकेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री दीप प्रज्जवलन कर करेंगे।

20 हजार से ज्यादा हरे रंग की कुर्सियों की बेहतरीन व्यवस्था

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग से आधुनिक कम्प्यूटरों के साथ प्रेस गैलरी निर्मित की गई है। अलग से उद्घोषणा कक्ष, पुलिस पोस्ट कंट्रोल रूम, रिसेप्शन आदि स्थापित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मातृशक्ति के बैठने के लिए 20 हजार से ज्यादा हरे रंग की कुर्सियों की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर पीने के शुद्ध जल का विशेष प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अलग से 150 शौचालयों की व्यवस्था गई है। स्वास्थ्य व आयुष विभाग की और से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां व हेल्थ विभाग की एम्बुलेंस मौजूद रहेंगी। उपायुक्त ने बताया कि 55 के करीब स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगेंगे। 35 स्टॉलों पर फूड कोर्ट उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम में 500 के करीब बसों में महिलाएं विभिन्न जिलों से शामिल होंगी। अलग से ट्रेफिक प्लान प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है। जिन महिलाओं को राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में कौथली देकर सम्मानित किया जाएगा उनके बैठने की मंच के साथ व्यवस्था की गई है। पूरा समारोह स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा।

झूला झूलाने के लिए एक झूले पर 5 महिलाएं मौजूद रहेंगी

  उपायुक्त ने बताया कि पहली बार राजभवन की बजाय जिले में आयोजित किए जा रहे तीज महोत्सव का उद्देश्य आम जन मानस  को परंपरागत त्योहारों के साथ जोडऩा व उसके महत्व से अवगत कराना है। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने को लेकर कार्यक्रम स्थल पर अलग से ब्लॉक बनाए गए हैं ताकि कार्यक्रम में पहुंचने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को विवाह के मंडप की तरह रंग-बिरंगी कपड़े की लाल, गुलाबी, पीली व कई अन्य रंगों की कतरनों से सजाया गया है। तीज महोत्सव में जो झूले स्थापित किए गए हैं उनमें झूला झूलाने के लिए एक झूले पर 5 महिलाएं मौजूद रहेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल सरकार की उपलब्धियों को आगंतुकों के समक्ष रखेंगे।

ये रहे मौजूद 

इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल,समालखा एसडीएम अमीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया,कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह,पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. संजय आंतिल, जिला प्रोग्राम अधिकारी परमिंदर कौर, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।