State Level Teej Festival : महिलाओं को राज्य स्तरीय उत्सव में उपहार स्वरूप कौथली भेंट की जायेगी : अतिरिक्त उपायुक्त

0
323
State Level Teej Festival
State Level Teej Festival
Aaj Samaj (आज समाज), State Level Teej Festival ,पानीपत : राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने शनिवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की व समारोह को सफलतापूर्वक बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त को सेक्टर 13- 17 स्थित गुरु तेग बहादुर मैदान में होने वाला राज्य स्तरीय तीज महोत्सव यादगार रहेगा। तीज महोत्सव में महिलाओं को उपहार स्वरूप कौथली भेंट की जायेगी।
  • हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है तीज
  • राज्य स्तरीय तीज महोत्सव की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने ली अधिकारियों की बैठक

त्यौहार हमें एक दूसरे से बांधे रखते हैं

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को लेकर जो कोटेशन आमंत्रित की गई थी उन पर चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है। त्यौहार हमें एक दूसरे से बांधे रखते हैं। देहात में आज भी तीज के उत्सव को महिलाएं उत्साह पूर्व मनाती है। इस दिन हर घर में विशेष पकवान बनाये जाते हैं। उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में महोत्सव में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल, नगराधीश व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।