राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा गेम्स के लिए चयन 20 व 21 को

0
353
State level sports selection for Haryana Games on 20 and 21

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग ओर से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा गेम्स के लिए जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न खेलों की टीमों का चयन विभिन्न स्थानों पर 20 व 21 नंवबर को किया जाएगा।

20 नंवबर को महिला खिलाड़ियों का चयन

जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि इन खेलों में पुरूष व महिला की 18 वर्ष आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होनी है। राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा गेम्स में प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2004 के बाद का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 20 नंवबर को महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तथा 21 नंवबर को पुरूष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। खो-खो, हॉकी, व बैडमिंटन खेलों के खिलाड़ियों का चयन कुलताजपुर रोड़ स्थित भारती पब्लिक स्कुल में किया जाएगा। इसमें बैडमिंटन खेल की पुरूष व महिला खिलाड़ी 20 नंवबर को रिपोर्ट करेगें। शूटिंग खेल के खिलाड़ियों का चयन निजामपुर रोड़ स्थित सक्सस शूटिंग एकेडमी नारनौल में किया जाएगा।

खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र लेकर आएगे

तीरंदाजी, एथलैटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, साईक्लिंग, फैन्सिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, गतका, जुडों, कबड्डी, क्याकिंग व कैनोइंग, मलखम्भ, टेनिस, रोइंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, थंगता, कुश्ती, कुश्ती ग्रिकों रोमन, वेटलिफटिंग, वालीवॉल व योगा की टीमों का चयन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में किया जाएगा। बैडमिंटन की महिला व पुरूष खिलाड़ी 20 नंवबर को भारती पब्लिक स्कुल में प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करेगें। इसके अतिरिक्त सभी खेलों की महिला वर्ग की खिलाड़ी 20 नवंबर को तथा पुरूष वर्ग के समस्त खिलाड़ी 21 नवंबर को बताए गए स्थान पर प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की प्रति लेकर आएगे।

ये भी पढ़े: महिला आईटीआई में सफलता के मंत्र विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook