- 19 व 20 नवम्बर को ट्रायल लिए जा रहे हैं
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Sports Mahakumbh, पानीपत : जिला खेल अधिकारी संतोष धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ लड़के एवं लड़कियों ओपन आयु वर्ग में जिला स्तरीय टीमों का चयन किया जाएगा, जिनके लिए 19 व 20 नवम्बर को ट्रायल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आर्चरी के लिए 20 नवम्बर को एनवी आर्चरी एकेडमी पानीपत में (लड़के एवं लड़कियों), एथलेटिक्स के लिए 19 नवम्बर को लड़क़ों व 20 नवम्बर को लड़कियों के लिए गांव सिवाह के खेल स्टेडियम में, बैडमिंटन के लिए 20 नवम्बर को प्रधान, रोटरी क्लब मॉडल टाऊन पानीपत में (लड़के एवं लड़कियां), बाक्सिंग के लिए 19 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), बास्कैटबाल के लिए 20 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), साईक्लिंग के लिए 19 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), क्याकिंग एण्ड क्रोइंग के लिए 19 नवम्बर को गांव डिण्डैर खण्ड समालखा में (लड़के एवं लड़कियां), तलवारबाजी के लिए 19 नवम्बर को अपोलो इंटरनैशनल स्कूल गांव पट्टी कल्याणा में (लड़के एवं लड़कियां), फुटबाल के लिए 19 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ मा. वि. सिवाह में (लड़के एवं लड़कियां), जिम्रास्टिक के लिए 20 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम पानीपत में (लड़के एवं लड़कियां), हॉकी के लिए 19 नवम्बर को आर्य कन्या सीनियर सैकैण्डरी स्कूल जीटी रोड़ पानीपत में (लड़के एवं लड़कियां), जूडो के लिए 20 नवम्बर को राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर इसराना में (लडक़े एवं लड़कियां), कबड्डी के लिए 19 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), रोइंग के लिए 19 नवम्बर को बाल विकास प्रोग्रेशिव स्कूल पानीपत में (लडक़े एवं लड़कियां), टैनिस के लिए 20 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), शूटिंग के लिए 19 नवम्बर को द्रोणाचार्य शूटिंग अकेडमी, गुर्जर भवन, सैक्टर-24 पानीपत में (लडक़े एवं लड़कियां), तैराकी के लिए 19 नवम्बर को बाल विकास प्रोग्रेशिव स्कूल में (लडक़े एवं लड़कियां), टैबल टेनिस के लिए 19 नवम्बर को सहसचिव दयाल सिंह पब्लिक स्कूल पानीपत में (लडक़े एवं लड़कियां), कुश्ती के लिए 19 नवम्बर को राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर इसराना में (लडक़े एवं लड़कियां), भारतोलन के लिए 19 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां), वालीबाल के लिए 20 नवम्बर को आर्य पीजी कॉलेज जीटी रोड़ पानीपत में (लडक़े एवं लड़कियां), हैण्डबाल के लिए 19 नवम्बर को एस.एस.बी.सी.सै.स्कूल, गांव अहर में (लडक़े एवं लड़कियां) व ताईकवांडो के लिए 20 नवम्बर को शिवाजी स्टेडियम में (लडक़े एवं लड़कियां) की ट्रायल ली जाएगी।
यह भी पढ़ें : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,