करनाल : राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज

0
318

प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, करनाल देवेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा में विभिन्न 6 जिलों में 20 खेलों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला करनाल राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिताओं में मुक्केबाजी, टेबल टेनिस व फुटबॉल खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है जिसमें प्रदेश के सभी 20 जिलों से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खेली गई प्रतियोगिताओं में मुक्केबाजी में लडकों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 46 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए रोहतक से हिमांशु, रेवाड़ी से मोहसीन, भिवानी से पवन, जींद से सोनू, गुरूग्राम से कार्तिक व कैथल से योगेश ने अपने भार वर्ग में जीत हासिल की। इसी प्रकार 48 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए अम्बाला से लक्ष्य, फरीदाबाद से आफताब, रोहतक से जीतेश, कैथल से गौरव शर्मा व फतेहाबाद के करणजोत ने जीत हासिल की।
देवेन्द्र सिंह ने बताया कि 50 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए गुरूग्राम के कुनाल, पलवल के रोहित, करनाल के देव, अम्बाला के अब्दुल काबीर, झज्जर के कर्ण तथा हिसार से पीयूष ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराया। इसी प्रकार लड़कों के 52 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सिरसा से गौतम, हिसार से अमित, करनाल से गंगा, रोहतक से चमन, सोनीपत से अमन व फरीदाबाद से हर्श डागर ने जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि 54 किलोग्राम भार वर्ग में फरीदाबाद के हर्श डागर, सोनीपत के सेविन, झज्जर के प्रशन, हिसार के अनमोल, चरखी दादरी के आदित्य, पंचकूला के आयुष तथा 57 किलोग्राम भार वर्ग में फतेहाबाद के कमल, कुरूक्षेत्र के हरदीप, यमुनानगर के हर्ष, सोनीपत के मोहित तथा हिसार के अजय ने जीत हासिल की।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लड़कियों की 48 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में सोनीपत की दीपांशी, फरीदाबाद की कशिश, चरखीदादरी की गुड्डी, हिसार की विनी, पानीपत की दिशा, कुरूक्षेत्र की कशिश, कैथल की निकिता, करनाल की तारावती, अम्बाला की जशखीन, झज्जर की मोनिका व रेवाड़ी की मलिका मोर ने जीत हासिल की। इसी प्रकार 50 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में करनाल की तमन्ना, झज्जर की मोहिनी, भिवानी की पूजा, रोहतक की आरती, रेवाड़ी की साक्षी व पलवल की पिंकी तथा 52 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में जींद की निकिता, कैथल की काजल, रोहतक की ईशीती, गुरूग्राम की आर्या व पानीपत की रियू ने जीत हासिल की।
देवेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़कियों की 54 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में करनाल की तमन्ना, फतेहाबाद की तन्नू, गुरूग्राम की दीपिका, सोनीपत की शिवानी व फरीदाबाद की भारती तथा 57 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में रेवाड़ी की रेखा, कैथल से मुस्कान, गुरूग्राम से प्रीति ढांडा, महेंद्रगढ़ की अंजू ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार 60 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में चरखी दादरी की प्रीति व 64 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में चरखी दादरी की खुशी, गुरूग्राम की तन्मेयता, सोनीपत की सिमरन तथा चरखी दादरी की जान्हवी ने जीत हासिल की। इसी प्रकार 48 किलोग्राम भार वर्ग मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में भिवानी की पूजा, मेवात की तमन्ना, जींद की संध्या तथा हिसार की मेघा ने जीत दर्ज की।
उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस खेलों के लडकों के मुकाबलों में जिला सिरसा के कीतर्थ ने चरखीदादरी हर्ष को, झज्जर कुशाल ने जीन्द के लक्ष्य को, हिसार चांद ने अमन ढूल को, अम्बाला के नकुल ने पलवल के साकेत को तथा चरखीदादरी के निखिल ने भिवानी के अरूण को हराया। लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र ने फरीदाबाद को 3-0 से, कैथल ने भिवानी को 3-0, सोनीपत ने फतेहाबाद को 3-2, जीन्द ने रोहतक को 1-0 से, सिरसा ने पलवल को 3-0 से, करनाल से महेन्द्रगढ को 4-0 से हराया तथा पानीपत व पंचकूला का मैच हुआ। इस मैच में पानीपत वाकओवर से जीता। इसी प्रकार लड़कों की फुटबॉल प्रतियोगिता में यमुनानगर ने चरखीदादरी को 1-0 से तथा पंचकूला ने पलवल को 2-0 से हराया।