अंबाला में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

0
568

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अम्बाला छावनी में ‘खेलो हरियाणा’ के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेलो इंडिया की तर्ज पर हरियाणा में भी खेलो हरियाणा के दृष्टिगत प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं, ताकि खिलाड़ी खेलों की तैयारियों में जुटे रहें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी न केवल हरियाणा के लिए तैयार होंगे, बल्कि देश के लिए तैयार होंगे। राज्यमंत्री संदीप ने खिलाड़ियों को इस अवसर पर यह भी आश्वस्त किया कि सरकार व खेल विभाग की ओर से उनको खेल संबंधी सभी तरह की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में खिलाड़ियों को डाइट के तौर पर 150 रुपए की राशि मिलती थी, बाद में यह 250 रुपए बढ़ाई गई और अब इस राशि को बढ़ाकर 400 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि हॉकी को ही नहीं, हर खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। हॉकी से संबंधित 13 जिलों में एस्ट्रोट्रफ बनाने का काम किया है।