आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पाइट कॉलेज में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिस में लगभग 120 टीम ने भाग लिया। वहां पर विभिन्न विद्यार्थियों ने अपने वर्किंग मॉडल्स को प्रदर्शित किया और कड़ी प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद भी जीत का परचम सेंट जेवियर हाई स्कूल पानीपत के कक्षा नौवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों आदिश सिन्हा एवं आयुष ओझा कक्षा नौवीं ने लहराया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडीएम अश्विनी ने पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके वर्किंग मॉडल की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
विद्यार्थियों ने सारा श्रेय अपने अध्यापक को दिया
विद्यार्थियों के वर्किंग मॉडल गंगा रिवर वाटर प्लांट पर आधारित था जिसका मुख्य उद्देश्य नदी के बहाव की शक्ति से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करना, नदी को साफ करना तथा तेल को अलग करना था। विद्यार्थियों ने सारा श्रेय अपने अध्यापक अवनीत सिंह तथा पायल सचदेवा को दिया। विद्यालय अध्यक्ष रविंद्र कुंडू ने तथा प्रधानाचार्य अनुज सिन्हा ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकगण को बधाई दी एवं उनके इस प्रयास की सराहना की l उन्हें समझाया की आगे ऐसे ही पथ पर अग्रसर रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya
यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन
यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र