Kurukshetra News:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय सरपंच सम्मेलन आज

0
67
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में दो जुलाई को दोपहर दो बजे राज्यस्तरीय सरपंच सम्मेलन किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में दो जुलाई को दोपहर दो बजे राज्यस्तरीय सरपंच सम्मेलन किया जाएगा।

KuruKshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में दो जुलाई को दोपहर दो बजे राज्यस्तरीय सरपंच सम्मेलन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं विकास तथा सहकारिता विभाग राज्य मंत्री महीपाल ढांडा करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल, डीडीपीओ राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।