Andy Studio Rohtak में 15 अक्टूबर से राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का होगा आयोजन

0
233
  • सर्वश्रेष्ठ सांझी बनाने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित, प्रथम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, तृतीय 21
  • हजार व 2 सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिलेंगे 11 हजार रुपए के इनाम
Aaj Samaj (आज समाज),Andy Studio Rohtak, पानीपत : हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव-2023 का आयोजन एंडी स्टूडियो नजदीक जींद चौक रोहतक में किया जा रहा है। इस आयोजन में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से महिला प्रतिभागी भाग लेंगी। सर्वश्रेष्ठ सांझी बनाने वाली कलाकारों को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व हरियाणा लोक कला संघ रोहतक की ओर से संयुक्त रूप में सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय सांझी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली महिला को 51 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाली महिला को 31 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली महिला को 21 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ 11-11 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रतियोगिता में शामिल किए गए है।

सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक लोक कला

डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सांझी हरियाणा की लोक पारंपरिक लोक कला है। सांझी लगने की परम्परा धीरे-धीरे समाप्ति की ओर अग्रसर है। हरियाणा लोक कला संघ रोहतक निरंतर हरियाणा की लोक कलाओं एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। लोक कला एवं संस्कृति को बचाने की मुहिम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। हरियाणा की सांझी कला विलुप्त हो रही लोक कला है। इसी को बढ़ावा देने के लिए एंडी स्टूडियो नजदीक जींद चौक रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी कला उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक महिला प्रतिभागी को सांझी लगाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था स्वयं करनी पड़ेगी। सांझी प्रतियोगिता संबंधी संपूर्ण सूचना विभाग की वेबसाइट पर दी गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कला एवं संस्कृति कार्य विभाग एससीओ-29 प्रथम तल सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग चंड़ीगढ़ के पते पर भेज सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला सूचना ईमेल आर्टएंडकल्चरलअफेयरसएचआरवाईएटदरेटजीमेल.कॉम व वाट्सएप नंबर 88472-46522, 98120-69014, 78884-87901 पर दे सकती हैं। सांझी उत्सव के इस आयोजन से जहां एक ओर हरियाणा की लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर दूसरी ओर हरियाणा की महिला कलाकारों को प्रोत्साहन राशि के माध्यम से सांझी कला को संरक्षित करने में सहयोग भी मिलेगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान 22 से 24 अक्टूबर तक सायं 6 बजे सांझी गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है।