इशिका ठाकुर, कुरूक्षेत्र:
राज्यपाल ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित।
जिला में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह । राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल, एडीजीपी अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के एडीसी अभिषेक जोरवाल, राज्यपाल के सलाहकार भानु प्रताप, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित
इसके उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पिपली पुलिस लाइन के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पुलिस विभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस की अपराध शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, महिला उप निरीक्षक रमनदीप सिंह, हवलदार राम कुमार को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
ये भी पढ़ें : ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील