शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आरपीएस की प्रतिभाएं अव्वल: डॉ. ओपी यादव

0
284
State Level Prize Distribution Ceremony

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में आरपीएस की 50 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बाल कल्याण परिषद वर्ष 2021 के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें आरपीएस महेंद्रगढ़ लगातार तीसरी बार राज्य स्तर पर ओवर ऑल चैंपियन रहा तथा विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर राज्यपाल से सम्मान प्राप्त किया। विद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव, चेयर पर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे : डॉ. ओपी यादव

इस दौरान संस्था के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने कहा कि उनके ग्रुप के छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यही कारण है कि आरपीएस विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर जिला स्तर की बाल भवन प्रतियोगिता में 11 बार चैंपियन तथा अब लगातार राज्य स्तर पर भी तीन बार चैंपियन बना है। इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस निश्चित रूप से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कदम बढ़ाते हुए अभिभावकों के विश्वास पर कायम है। उनके विद्यालय के बच्चे आईआईटी, नीट, एनडीए, एनटीएसई, केवीपीवाय सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना भविष्य संवार रहे हैं। संस्था के सीईओ मनीष राव ने भी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में महेंद्रगढ़ ख्याति पा रहा है वह दिन दूर नहीं कि महेंद्रगढ़ की प्रतिभाएं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बनाते हुए जिले का नाम प्रदेश व देशभर में रोशन करेंगे।

जिला स्तर पर बाल भवन प्रतियोगिता में 11 बार चैंपियन, अब लगातार राज्य स्तर पर भी तीन बार चैंपियन

कला अध्यापक संजय सोनी ने बताया कि जिला बाल कल्याण की तरफ से हर वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रथम चरण में यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित होती है जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर भेजा जाता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ग्रुप डांस में आरपीएस के विद्यार्थी प्रथम, फैंसी ड्रेस में प्रथम, क्ले मॉडलिंग में द्वितीय, पोस्टर मेकिंग में द्वितीय, रंगोली में चौथा स्थान, स्केचिंग ऑन द स्पॉट में चौथा स्थान, ग्रुप डांस में तृतीय स्थान, देश भक्ति ग्रुप सॉन्ग में चौथा, सोलो सोंग में चौथा स्थान, पोस्टर मेकिंग में चौथा स्थान, ग्रुप डांस में चौथा स्थान, रंगोली में तृतीय, सोलो डांस में तृतीय, सोलो सॉन्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन अलग-अलग राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के 50 से अधिक विजेता विद्यार्थियों को रविवार को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल