State Level Online Hindi Poetry Recitation Competition में आईबी की छात्रा ब्रहमजया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया

0
178
State Level Online Hindi Poetry Recitation Competition
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Online Hindi Poetry Recitation Competition,पानीपत : माता सुंदरी खालसा गर्ल्स महाविद्यालय में 2 मार्च, 2024 को राज्य स्तरीय ऑनलाइन हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें आई.बी. (पी.जी.) महाविद्यालय की छात्रा ब्रहमजया (बी. ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 18 मार्च, 2024 को  गुरु नानक खालसा महाविद्यालय (करनाल) में आयोजित राज्य स्तरीय कविता पाठ प्रतियोगिता में भी छात्रा ब्रहमजया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कालेज प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि अपने विचारों को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक है। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भी हिस्सा लेना जरूरी है। इससे उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। प्राचार्य ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।