आशु सत्यवान शेरा ने कहा कि हरियाणा में छात्राओं को स्नातक तक सभी प्रकार की शिक्षा निशुल्क दी जाती है और प्रतिभाशाली छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ भी दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते किसी भी महिला को खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। इस अवसर पर पानीपत जिला के भाजपा की महिला पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
State level Nari Shakti Vandan Samaroh : करनाल में होने वाले नारी शक्ति समारोह की सफलता के लिए बैठक का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),State level Nari Shakti Vandan Samaroh, पानीपत : करनाल में 6 मार्च को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय नारी शक्ति वंदन समारोह को लेकर भाजपा जिला पानीपत कार्यालय में जिला महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशु सत्यवान शेरा ने की। बैठक में पानीपत भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने महिला मोर्चा को जागरूक किया और कहा कि नारी शक्ति वह चीज है जब एक चीज का प्रण ले ले तो नामुमकिन को मुमकिन कर दे। बैठक में महिला मोर्चा पानीपत प्रभारी प्राची खुराना ने कहा करनाल के कार्यक्रम में भारी संख्या लेकर पहुंचे।
आशु सत्यावान शेरा ने कहा कि महिला इस सुंदर सृष्टि के संचालन का मूल आधार है और मां से बड़ा कोई सिंहासन भी नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं। उन बहनों की व्यथा जानने के लिए देश के यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पहुँच रहे हैं और वहां से पूरे भारत की बहनों के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में बहनों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री का संवाद सुनेंगे। जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आशु सत्यवान शेरा ने कहा कि आगामी 6 मार्च को करनाल में प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने और आने के लिए साधनों की व्यवस्था कर दी गई है।