नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन 1764 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी की आन लाइन मीटिंग राज्य प्रधान संदीप सांगवान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन हेमसा प्रदेश महासचिव हितेंद्र सिहाग ने किया। हेमसा प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की एक ही मांग 35400 के वेतनमान को लेकर सर्व कर्मचारी संघ भवन रोहतक में एक अप्रैल को प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष

इस बैठक में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हेमसा के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारी यूनियनों के राज्य पदाधिकारी शामिल होंगे। हेमसा के प्रदेश सचिव अनिल कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान में लिपिक कर्मचारियों से टेक्निकल कार्य लिया जा रहा है। जबकि वेतनमान डायरी डिस्पैच के कार्य का दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब लिपिक का वेतन जेबीटी शिक्षक, जेई व बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों से अधिक होता था। लेकिन वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का वेतन एक समान है।

जबकि ये तीनों कैटेगरी के कर्मचारी लगभग तीन गुना ज्यादा वेतन ले रहे है। इसलिए कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है। सुजान मालड़ा ने बताया कि सभी विभागों के कर्मचारी इस मांग को लेकर एक बड़े आंदोलन पर विचार विमर्श करेंगे तथा जल्द ही आगामी आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ललित चौधरी को बनाया युवा कांग्रेस आरटीआई लीगल सैल का जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें : Legally Speaking :बॉम्बे हाई कोर्ट से अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत, सलमान के खिलाफ पत्रकार की आपराधिक धमकी की शिकायत रद्द, पढ़े पूरी खबर विस्तार से

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook