State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के राज्य प्रधान बने देवराज

0
444
State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society

State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के राज्य प्रधान बने देवराज

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society : हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक आज स्थानीय मानसरोवर पार्क स्थित सीनियर सिटिजन क्लब में आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी प्रधान देवराज नांदल को राज्य प्रधान चुना गया एवं उन्हें नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत किया गया।

मांगें मानने तक जारी रहेगा आंदोलन

नवनिर्वाचित प्रधान देवराज नांदल ने घोषणा करते हुए कहा कि जब तक हरियाणा सरकार पेंशनर्ज समाज की मांगे नहीं मानेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष तेज होगा। (State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society) उन्होंने कहा कि समाज की जिम्मेदारी को निभाने के लिए सभी 22 जिलों के पेंशनर्स का सहयोग चाहिए। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर जिले में मासिक बैठक करें और नए सदस्य जोड़ने के लिए अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर नई राज्य कार्यकारिणी का गठन करके घोषणा की जाएगी।

आंगनबाड़ी आंदोलन में सरकार की आलोचना

बैठक में पिछले दिनों आंगनबाड़ी वर्करों के आंदोलन पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर उनकी मांगों को स्वीकार करने व दमनकारी एवं दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई। पैंशनर्ज समाज आंगनबाड़ी वर्कर के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर भाग लेगा। (State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society)बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पैंशनर्ज समाज की ओर से 24 फरवरी को जीन्द जिले के उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

मांगों को फिर दोहराया

पेंशनर्ज समाज की मुख्य मांगों में 65, 70 व 75 वर्ष की आयु के उपरान्त पेंशन में 10, 15 व 20 प्रतिशत वृद्धि करना, नई पेंशन स्कीम बन्द करके पुरानी पेंंशन स्कीम लागू करना, पेंंशनर्ज के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा करना, फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देना,(State Level Meeting Of Haryana State Pensioners Society) मेडिकल भत्ता 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करना मुख्य हैं।

बैठक में इन लोगों ने रखे विचार

आज की बैठक में राजबीर सिंह बजाड़, मेहर सिंह नैन, आनन्द स्वरूप, हरनाम, देवी सिंह देशवाल, निर्मला बल्हारा, ओमप्रकाश मलिक, प्रताप सिंह दून, सहजाद खान, एस.एस. बंग्गा, रोशनी देवी, सुलोचना, धनपति हुड्डा, रामरती देवी, प्रीतम भ्याना, प्रेम सिंह नांदल, रामजी लाल, प्रेम सिंह बांगड़, कटार सिंह नांदल, रण सिंह कादियान, भलेराम बूरा, राजबीर सिंह, राजेन्द्र नैन, आजाद सिंह नांदल, भरत सिंह पूनिया, चन्द्रभान शर्मा, शमशेर सिवाच, सूरत सिंह, जयभगवान शर्मा, ईश्वर सिंह सैनी, सत्यवान गौतम, राजेन्द्र सिंह ने अपने विचार रखे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Read Also : खेलते कूदते बच्चे ही अच्छे, मायूस बच्चा चिंता का विषय International Childhood Cancer Day

Connect With Us : Twitter Facebook