किसान यूनियन के सदस्यों की राज्य स्तरीय हुई बैठक

0
230
State level meeting of farmers union members
State level meeting of farmers union members

इशिका ठाकुर, करनाल:
आज करनाल के डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में देश भर के करीब 17 राज्यों के बड़े किसान नेताओं ने शिरकत की। मीटिंग दोपहर से शुरू हुई थी और शाम 4 बजे तक चली। मीटिंग में MSP व किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए किसानों पर लगे केसों सहित अन्य कई मुख्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में कुछ अन्य किसान संगठनों के सदस्य आज मीटिंग में नहीं पहुंच पाए तो उन किसान संगठनों को बुलाने के लिए 24 दिसंबर को दोबारा करनाल में मीटिंग रखी गई।

करनाल मीटिंग से दूसरे राज्यों से आए किसाना नेताओं ने कहा कि आज कुछ किसान संगठन किसी कारण वंश मीटिंग में नहीं पहुंच पाए। जिसको लेकर अगली मीटिंग 24 दिसंबर को करनाल में रखी गई है। किसान नेताओं ने कहा कि SKM कोई दो फांड नहीं हुआ है। SKM आज भी वही है जो किसान आंदोलन के दौरान था। Skm के किसान नेता जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि किसानो की जो मांगे अबतक लंबित है उनको लेकर आज करनाल में मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में कुछ जत्थेबंदियां शामिल नहीं हो सकी। जिसके चलते अब अगली मीटिंग 24 दिसंबर को रखी गई है। जिसमें सभी जत्थेबंदियों के नेता मीटिंग में हिस्सा लेगें।

लेकिन आज की मीटिंग में ये जरूर तय हो गया कि 26 जनवरी वाले दिन कोई न कोई बड़ा प्रदर्शन ऑल इंडिया में होगा वो हम सभी किसान संगठन करेगें। लेकिन प्रदर्शन क्या होगा सभी किसान संगठनों की सहमति लेकर ही करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मीटिंग में जो दिल्ली मोर्चा के समय लंबित मांगे रह गई थी उनको चर्चा की और और इसमें हमने तीन मांगे और एड की है जिसमें किसानों का कर्जा, बीमा स्कीम और किसानों की पेंशन की। इन सभी मांगों को लेकर आज मीटिंग रखी गई थी।

SKM के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहा ने कहा कि हमारा SKM का नियम है कि हर बार तीन अध्यक्ष बनाए जाते है। आज भी तीन अध्यक्ष चुने गए है। आज की मीटिंग का मुख्य एजेंडा था अबतक किसान मोर्च द्वारा किए कामो की समीक्षा करना, आगे के कार्यक्रम तैय करना, भूमि अधिकरण के बारे में हम क्या सोचते है, लंबित पड़े केसों है उन पर क्या प्रोग्रस है व लखमीपुरा खीरी केस में गिरफ्तार किसानो की रिहाई सहित कई किसानो की मुख्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। अब दोबार 24 दिसंबर को यहीं पर दोबारा मीटिंग रखी गई है। इसमें कोई निर्णय लेकर आगे की की रणनीति तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 के हर पहलु की प्रधानमंत्री ने ली फीडबैक :सांसद नायब सिंह सैनी

ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook