राज्य स्तरीय जूडो व अखिल भारतीय सिविल सेवा किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

0
395
State Level Judo and All India Civil Services Kick Boxing Competition
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय सीनियर जूडो चैम्पियनशिप में स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में जूडो प्रशिक्षक अमनदीप सिंह की देखरेख में अभ्यास करने वाली खिलाडी कामना ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा वुशू प्रशिक्षक सुनील खत्री के पास अभ्यास करने वाले खिलाडी सचिन कुमार ने अखिल भारतीय सिविल सेवा किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपरोक्त दोनों खिलाडियों के रेवाड़ी पहुंचने पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, प्रशिक्षकों व स्टाफ  द्वारा  स्वागत किया तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदनपाल द्वारा इन खिलाडियों के भविष्य में और अच्छे परिणाम लाने की कामना की।

एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha

Also Read : करनाल की जरनैली कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियो में मिला हरप्रीत सिंह नाम के युवक का शव Dead Body Of Harpreet Singh

Also Read : मनोविज्ञान के ज्ञान में आत्मसंतुष्टि के साथ पाएं सुरक्षित भविष्य Application Process For Admission In Haryana Central University

Connect With Us : Twitter Facebook