41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का किया जाएगा वितरण
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे। जबकि सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्यी पंचायती राज संस्थाओं को अधिक सक्षम और जनहितकारी बनाना है।
इस सम्मेलन के दौरान ही, मुख्यमंत्री द्वारा मार्च महीने में पहचान किए गए 41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण भी किया जाएगा। यह कदम प्रदेश के पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की दिशा में एक और मजबूत प्रयास है।
ये भी पढ़ें : Gold Price Today : रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद लुढ़का सोना
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को दोबारा किया सस्पेंड