State Level First Circle Kabaddi Tournament Organized : गांव पलडी में शहीदों की याद में प्रदेश स्तरीय पहला सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित 

0
179
State Level First Circle Kabaddi Tournament Organized
Aaj Samaj (आज समाज),State Level First Circle Kabaddi Tournament Organized, पानीपत : पानीपत जिला के गांव पलडी में शहीद फौजी आखेराम व चांद राम, शहीद एसपीओ जोगिंदर सहरावत की याद में प्रदेश स्तरीय पहला सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट गांव के शिव मंदिर मैदान में हुआ सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में 28 गांवों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा नेता सत्यवान शेरा ने शिरकत की। टूर्नामेंट का आयोजन पलडी ग्रामवासियों ने किया पानीपत जिला के नेता व पूर्व प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी हरियाणा सत्यवान शेरा ने फाइनल मैच देखा फाइनल मुकाबले में पहला इनाम -दयोरा कैथल, दूसरा इनाम -फरमाना सोनीपत, तीसरा इनाम – सींक पानीपत, चौथा इनाम – अलेवा जींद ने जीता।

 

जीती हुई टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जीत के बाद सत्यवान शेरा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर जीती हुई टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी और दूसरे नंबर पर आई टीम का हौसला बढ़ाया और संबोधन करते हुए यह कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से नौजवानों के जीवन में सुधार आता है और वह नशे व बुराइयों से दूर रहते हैं। ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए जिससे देश प्रदेश में जिला गांव को अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 6 के जिला परिषद सदस्य डॉ जगबीर, दीपक शेरा, संदीप कौशिक उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी मेंबर अनिल, ब्लॉक समिति मेम्बर गौरव मलिक, आशीष सहरावत, कृपाल सांगवान, सोमबीर नीटू सहरावत, ऋषिपाल फौजी, नरवीर सहरावत, अनिल सहरावत ने बहुत अच्छा सफल आयोजन किया और उसके लिए बधाई दी।

Connect With Us: Twitter Facebook