जीती हुई टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
जीत के बाद सत्यवान शेरा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर जीती हुई टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी और दूसरे नंबर पर आई टीम का हौसला बढ़ाया और संबोधन करते हुए यह कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से नौजवानों के जीवन में सुधार आता है और वह नशे व बुराइयों से दूर रहते हैं। ऐसे टूर्नामेंट होते रहना चाहिए जिससे देश प्रदेश में जिला गांव को अच्छे खिलाड़ी मिलते हैं। बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 6 के जिला परिषद सदस्य डॉ जगबीर, दीपक शेरा, संदीप कौशिक उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी मेंबर अनिल, ब्लॉक समिति मेम्बर गौरव मलिक, आशीष सहरावत, कृपाल सांगवान, सोमबीर नीटू सहरावत, ऋषिपाल फौजी, नरवीर सहरावत, अनिल सहरावत ने बहुत अच्छा सफल आयोजन किया और उसके लिए बधाई दी।