• पाइट में प्रदेश स्तरीय आयोजन, लक्ष्य पर फोकस रहने के लिए प्रेरित किया
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Event In Piet,पानीपत : लक्ष्य अगर तय कर लिया जाए और उसी पर काम हो तो सफलता मिलनी निश्चित है। टेक्‍नॉलोजी की वजह से निश्चित रूप से बदलाव हो रहे हैं। अगर हम इन बदलावों के अनुरूप खुद को ढालेंगे तो न केवल रोजगार के अवसर बढ़ा सकेंगे, बल्कि देश को भी आगे ले जाएंगे। यह बात निकलकर आई प्रदेशस्तरीय एचआर मीट प्रतिस्पर्धा में। पाइट में हरियाणा के प्रमुख कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी से सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पाइट के शिव गहलावत, प्रतिमा ने श्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता, एमडीयू की कुमकुम ने पैनल डिस्कशन एवं मोहिनी को बेस्‍ट मॉडरेटर चुना गया।

जो हम ठान लेते हैं, वो हमें अवश्य मिलता है

मैनेजमेंट स्‍टडी विभाग की ओर से आयोजित प्रतिस्पर्धा में केंड्रिल सॉल्यूशन कंपनी के निदेशक डॉ.अशोक सांगवान, एमआरआईयू से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.उर्वशी शर्मा, हैमर से एचआर हेड जाह्नवी पुरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिस्पर्धा की कन्वीनर रहीं डॉ.नवीता एवं डॉ.प्रीति गुगनानी। डॉ.उर्वशी शर्मा ने कहा कि जो हम ठान लेते हैं, वो हमें अवश्य मिलता है। यह मत सोचिए कि मैं ये काम कर नहीं कर सकूंगा। अगर आप पहले ही हार मान लेंगे तो मंजिल कभी हासिल नहीं कर सकेंगे। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि हमारा मुकाबला खुद से होना चाहिए। लेकिन यह भी मत सोचें कि काम केवल आप ही कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट बेहद आवश्यक है। जब हम राफ्टिंग करते हैं तो अपने कैप्‍टन के निर्देश का पालन करते हैं। तब हम सफल भी होते हैं। बोर्ड सदस्य शुभम तायल, विभाग अध्‍यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ.सुमन दहिया, डॉ.सौरभ भी मौजूद रहे।