Aaj Samaj (आज समाज),State Level Essay Writing Competition,पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के हिन्दी विभाग द्वारा संचालित हिन्दी साहित्य परिषद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिन्दी भाषा: दशा और दिशा विषय को लेकर राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कियागया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के सभी संकायों से सम्बन्धित स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। निबंध लेखन के उपविषय मीडिया और हिन्दी भाषा, वैश्विक पटल पर हिन्दी भाषा, संविधान में हिन्दी भाषा की स्थिति, वर्तमान में हिंदी भाषा की चुनौतियां और विश्व हिन्दी सम्मेलन, और हिन्दी भाषा पर विद्यार्थियों में निबंध लेखन के माध्यम से विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि हिन्दी साहित्य परिषद समय अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक कौशल का विकास करके रचनात्मक क्रियाओं से परिपूर्ण करना है।
प्राचार्य ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस राज्यस्तरीय निबंध विधा लेखन के अंतर्गत परिणाम कुछ इस प्रकार से रहे प्रथम पुरस्कार बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि (राजकीय महाविद्यालय महम), द्वितीय पुरस्कार बी. वॉक से श्रेयांशु सिंह (हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय), तृतीय पुरस्कार तन्नु बी. टेक द्वितीय (जय प्रकाश मुकंद लाल इनोवेटिव इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, रादौर) और सांत्वना पुरस्कार में बी. एससी द्वितीय से नीतीश (आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत) बीए तृतीय वर्ष की छात्रा इशिका (वैश्य कन्या महाविद्यालय(समालखा) को प्राप्त हुए।हिन्दीविभाग के सभी सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया और सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।