- आपदा राहत के लिये हरियाणा रैडक्रास ने शुरू की योजना
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Disaster Mitr Training Camp,पानीपत : भारतीय रैडक्रास सोसाईटी एंव सैंट जाॅन एम्बुलैंस (इंडिया), हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के तत्वावधन में 18 से 22 मार्च, 2024 तक लक्ष्मी भवन, माता मनसा देवी काम्पलैक्स, पंचकूला में राज्य स्तरीय आपदा मित्र रिस्पोंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पानीपत के 4 स्वंयसेवकेां को आपदा वीर बनाया गया। रैडक्रास सचिव गौरव रामकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रदेश भर की विभिन्न जिला शाखाओं से 116 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें पानीपत जिला के 4 युवाओं जिसमें जिला रैडक्रास कार्यालय के कर्मचारी मनोज कुमार सहित प्राथमिक सहायता प्रवक्ता सोनिया शर्मा, रैडक्रास स्वंयसेवक प्रदीप व मोनू राणा ने उपायुक्त एंव प्रधान डा. विरेन्द्र कुमार दहिया, आई.ए.एस. के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। रैडक्रास सचिव ने बताया कि आपदा के समय फंसे लोगों तक सहायता पहुंचाकर उनकी जान बचाई जायेेगी, इसके लिए हरियाणा रैडक्रास ने आपदा वीर बनाने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत युवाओं को आपद में सहायता के लिये प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि किसी आपदा के समय अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अम्बाला मण्डल आयुक्त रेणु फुलिया, आई.ए.एस., उपायुक्त पचंकूला सुशील सारवान, आई.ए.एस., हरियाणा राज्य रैडक्रास की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता और महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। षिविर में स्वंयसेवकों को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने आग से बचाव, भूकम्प से बचाव इत्यादि बारे सिखाया और रैडक्रास सोसाईटी ने आपदा के समय प्राथमिक उपचार बारे प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला पानीपत से 4 युवक/युवतियों को आपदा वीर बनाया गया है, जिनकी सेवाऐं किसी भी आपदा के समय ली जा सकती है, आपदा के समय तुरंत सहायता प्रदान करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान संयुक्त सचिव अनिल जोशी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविंन्द्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, सरबजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द ने बताया कि हरियाणा रैडक्रास के निर्देशानुसार जिला रैडक्रास सोसाईटी, पानीपत द्वारा जिले के स्कूलों, महाविद्यालयेां व विश्वविद्यालयों में प्राथमिक सहायता एंव गृह परिचर्या का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से सी.पी.आर., प्राथमिक उपचार का ज्ञान एंव एमरजैंसी में प्राथमिक सहातया के बारे जागरूक किया गया है। रैडक्रास द्वारा उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों को भी प्राथमिक सहायता व आपद से बचने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि आपदा के समय अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके। आपदा वीर इसमें एक कड़ी का कार्य करेंगें और बहत ही सहायक सिद्ध होंगे।