सैनिक स्कूल में राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप सम्पन्न

0
535
State level ball badminton championship concluded at Sainik School
State level ball badminton championship concluded at Sainik School

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
गांव सिंहपुरा स्थित सैनिक स्कूल में स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमें जिसमें स्कूल के सब जूनियर वर्ग में लड़किया प्रथम रही और लडक़ो ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरपंच योगेश तथा विशिष्ट अतिथियों काला गांधरा, जगबीर, सरपंच सुमित ने किया व सभी खिलाडियों को आशीर्वाद दिया। खेल के समापन में सरपंच प्रमोद राठी ने सभी खिलाडियों को मैडल वितरित किये।

ये रहे शामिल

State level ball badminton championship concluded at Sainik School
State level ball badminton championship concluded at Sainik School

चैंपियनशिप में मन्नू, मानसी, ने स्वर्ण, जिया, तमन्ना ने रजत व जानवि, आरती ने कांस्य पदक हासिल किये। वहीं सीनियर वर्ग में राजनन्दनी और रूद्र ने स्वर्ण परमजीत व नमन ने रजत व यश तथा प्रतीक ने कांस्य पदक हासिल किये। इस अवसर पर सैनिक स्कूल के चेयरमैन अशोक दलाल, रेखा दलाल, नवीन दलाल, महासचिव सुनील वशिष्ट, प्रधान सतेंद्र मान, सहसचिव सुरेश पानु, दीपक कुमार, हरबीर, अमित कुमार, अंकित आदि सभी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में जाने से रोका

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम