उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी: प्रो. कुठियाला

0
402
rohtak
rohtak

संजीव कुमार, रोहतक:

हरियाणा प्रदेश उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश है। गुणवत्तापरक शिक्षा तथा शोध के पर्याय बन रहे प्रदेश में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। उच्चतर शिक्षा क्षेत्र के वैश्विक रूझानों तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल्यानुगत पहलुओं का समावेश करता हुआ मदवि भविष्योन्मुखी प्रगति कर, ऐसी उम्मीद जताते हुए हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला ने मदवि के विविध नवाचारी शैक्षणिक पहलों की सराहना की। प्रो. बी.के. कुठियाला ने आज मदवि में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजबीर सिंह द्वारा-एमडीयू फ्यूचर रोड मैप संबंधित दी गई प्रस्तुति की समीक्षा की, तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्रो. कुठियाला ने कहा कि मदवि हरियाणा प्रदेश का शैक्षणिक उन्नयन में अग्रणी विश्वविद्यालय है तथा पिछले वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।

इससे पूर्व, मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रस्तावित प्रगति यात्रा का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। कुलपति ने कहा कि मदवि ने मिशन 2025 के तहत, नई शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना करते हुए, अनेक केन्द्रों तथा विभागों के सृजन की योजना बनाई है। इनमें इंस्टिट्यूट आॅफ पब्लिक हेल्थ, सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज, सेंटर फॉर जियोइंफोर्मेटिक्स, इंस्टिट्यूट आॅफ डिजास्टर मैनेजमेंट एण्ड स्टडीज, सेंटर फॉर वोकेशनल स्टडीज, इंस्टीट्यूट आॅफ यूजी स्टडीज, सेंटर फॉर थिएटर एण्ड फॉक आर्ट्स, सेंटर फॉर स्टडी आॅफ कंपैरीटिव लिटरेचर, डिपार्टमेंट आॅफ फिलॉसफी, रिलीजन एण्ड कल्चर प्रमुख है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इन्नोवेटिव रिसर्च, एन्त्रोप्रोनियरशिप, स्टार्टअप्स आदि पर भी मदवि का पूरा फोकस रहेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के चहुँमुखी विकास संबंधित योजना की बारीकियों को प्रो. कुठियाला के समक्ष रखा। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर तथा कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, डीन (एकेडमिक एफेयरस) प्रो. नवरतन शर्मा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक (एफडीसी) प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने विवि प्रस्तुति संबंधित विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने एमडीयू रोड मैप की तकनीकी प्रस्तुति का समन्वयन किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी इस बैठक में उपस्थित रहे।