State Inter Collectorate Sports Competition खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं कर्मचारी : धूमल

0
357
State Inter Collectorate Sports Competition

State Inter Collectorate Sports Competition

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया राज्य इंटर कलैक्टरेट खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारी ले रहे हैं भाग
आज समाज डिजिटल, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य 10वीं इंटर कलैक्टरेट खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को यहां बहुतकनीकी कालेज के परिसर में आरंभ हो गई। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारी वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, क्रिकेट और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया।

जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं

इस अवसर पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अच्छे स्वास्थ्य के बगैर सुखद जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसके लिए हमें किसी न किसी रूप में खेलों को अपनी आम दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए। इसी के मद्देनजर लगभग 22 वर्ष पहले उनके मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी।

उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और ये सरकार का चेहरा भी होते हैं। अगर ये शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हों तो इससे सरकारी कार्यों में दक्षता आती है और आम जनता के बीच सरकार की अच्छी छवि बनती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें तो दिशा-निर्देश देती हैं, लेकिन इन दिशा-निर्देशों तथा कल्याणकारी योजनाओं को कर्मचारी ही जन-जन तक पहुंचाते हैं।

कर्मचारी अगर खेलों के लिए समय निकालेंगे तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे State Inter Collectorate Sports Competition

धूमल ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से फिट कर्मचारी जब कार्यालय में आने वाले आम आदमी से मुस्कराकर बात करता है तो उस व्यक्ति की आधी समस्या तो उसी समय दूर हो जाती है। अक्सर अपने काम में व्यस्त रहने वाले कर्मचारी अगर खेलों के लिए समय निकालेंगे तो वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तथा उनकी कार्य क्षमता एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा।

धूमल ने बताया कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन और उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था। इससे सैकड़ों खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं और प्रदेश में ही अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

खेलों में हार और जीत कोई मायने नहीं रखती State Inter Collectorate Sports Competition

धूमल ने कहा कि खेलों में हार और जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि इनमें खिलाड़ी कैसे खेलता है, वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी उच्च खेल भावना और अनुशासन के साथ भाग लेंगे। इससे कर्मचारियों में आपसी समन्वय, सहयोग और टीम भावना भी विकसित होगी।

मौके पर मौजूद रहे यह लोग State Inter Collectorate Sports Competition

इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा और जिला अध्यक्ष मनदीप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जोगेंद्र वर्मा, बीएम बेदी, संदीप चंदेल और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

State Inter Collectorate Sports Competition

Read Also : Arya Bharat Book राज्यपाल ने किया आर्य (श्रेष्ठ) भारत पुस्तक का विमोचन

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook