नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया था जिसका अब चौथा चरण चल रहा है। हालांकि अब लॉकडाउन में कई रियायतें दी गर्इं हैं। बावजूद इसके प्रवासी श्र मिकों का पलायन जारी है। बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने गांव या गृहराज्य जाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्राएं कर रहें हैं जिससे कई सड़क हादसों में कई प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई है। इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए ज्यादा ट्रेनों के संचालन की इजाजत देने को कहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि श्रमिकों के लिए चलाई जा रही ट्रेनों या बसों के बारे में अधिक स्पष्टता की जरूरत है। कुछ अफवाहों की वजह से प्रवासी श्रमिकों के लिए परेशानी उत्पन्न हो रही है।