मनोज वर्मा, कैथल :
आज राजकीय उच्च विद्यालय बलवंती में वन महोत्सव मनाया गया। जिसके तहत वन विभाग की तरफ से जिला को-आर्डिनेटर रेखा, फोरेस्ट गार्ड सुरेश माजरा, गांव के सरपंच कवींद्र ढुल, पूर्व सरपंच मियां सिंह, विजय पंच व विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। लगभग ढाई सौ पौधे और पंचवटी विद्यालय ग्राउंड में लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक सतबीर गोयत ने कहा कि आज जिस समय पर्यावरण में लगातार परिवर्तन के कारण पूरी दुनिया पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ग्लेशियर लगातार पिघलते जा रहे हैं। समुद्रों का जलस्तर ऊपर उठ जाने के कारण बहुत से आइसलैंड खत्म होते जा रहे हैं। करोना काल के चलते जब लगातार आक्सीजन की कमी से लोग मर रहे थे। ऐसी अवस्था में आक्सीजन फैक्ट्री के रूप में जाने जाने वाले हरे पौधों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि बरसात के मौसम में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बन जाता है, कि वह कम से कम एक पेड़ लगाकर अपने लिए स्वच्छ वातावरण का इंतजाम करते हुए पर्यावरण को स्वस्थ रखने में योगदान दें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.