ग्रामीण चौकीदार गांव की कानून व्यवस्था में अहम भूमिका रखते है : गजेंद्र सलूजा
Aaj Samaj (आज समाज),State Head Of BJP National Membership Campaign Gajendra Saluja, पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन पवित्र पर्व पर ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में भारी वृद्धि कर उनको एक तोहफा दिया है। इस तोहफे के लिए मुख्य मंत्री मनोहर लाल का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे। बता दे की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी कर उनका मानदेय ग्यारह हजार रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं मुख्य मंत्री ने उनका वर्दी भत्ता भी बढ़ाकर चार हज़ार रुपए कर दिया है। गजेंद्र सलूजा ने कहा की मुख्यमंत्री ने ग्रामीण चौकीदारों को पांच साल में साइकिल भत्ता देने का ऐलान कर उनके काम को सुगम बनाने का काम किया है। साथ लाठी व बैटरी भत्ता एक हजार रुपए कर दिया है। गजेंद्र सलूजा ने कहा की मुख्यमंत्री ने ग्रामीण चौकीदारों की सेवा निवृत्ति के बाद उनके भविष्य की चिंता की। सेवानिवृत्ति पर उनको 2 लाख रुपए एकमुश्त देने का भी ऐलान किया ताकि वो अपने जीवन यापन का कोई अन्य काम धंधा भी कर सके।