HEADING :
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन में उपहार लेने की बजाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों को टैबलेट वितरित करके रचा इतिहास
प्रवीण वालिया, करनाल :
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन पर उपहार लेने की बजाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों को टैबलेट वितरित करके हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एक डिजिटल क्रांति की शुरूआत की है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों के न केवल सपने साकार हुए हैं बल्कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विश्व स्तरीय जानकारियों को भी हासिल करने में कामयाब होंगे।

विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन

सांसद भाटिया वीरवार को शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय रेलवे रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को टैबलेट वितरित करने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व आयोजकों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। सांसद व अन्य अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में लगाई गई विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

24 हजार विद्यार्थियों के सपनों को साकार

कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि आज का दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को विशेष तौर से याद रहेगा क्योंकि आज के दिन शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अन्य खंडों में भी 10वीं व 12वीं कक्षा के करीब 24 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करके उनके सपनों को साकार करने का काम किया है।

कुछ नया सीखने को मिला

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जहां जनता ने परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं उस चुनौती से कुछ नया सीखने को भी मिला है। उस दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो उसको लेकर ऑनलाईन पढ़ाई शुरू की गई थी, परंतु कुछ गरीब बच्चों के पास मोबाईल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसको लेकर सरकार ने शिक्षा मित्र नाम से योजना चलाकर गरीब बच्चों को मोबाईल की सेवा उपलब्ध करवाई गई थी।
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्णय लिया कि सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को सरकार की ओर से मोबाईल की बजाए टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएं। उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में करीब 5 लाख विद्यार्थियों व 33 हजार शिक्षकों को मुफ्त में टैबलेट वितरित किए गए हैं। इतना ही नहीं 2 जीबी का डाटा भी हर रोज निशुल्क मिलता रहेगा।

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ई-अधिगम

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस योजना (टैबलेट वितरित करने) की शुरूआत की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत अब 9वीं कक्षा विद्यार्थियों को अगले वर्ष तथा 11वीं के विद्यार्थियों को इसी साल से टैबलेट वितरित करने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधा संवाद भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी और टैबलेट वितरित करने के लिए आभार प्रकट किया। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के फलस्वरूप ही मॉडल संस्कृति स्कूल अब प्राईवेट स्कूलों को भी मात दे रहे हैं, जिनकी चर्चा देशभर में हो रही है। अब अभिभावकों में प्राईवेट स्कूलों की बजाए मॉडल संस्कृति स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाने की होड़ मची हुई है।

पढ़ाई करने का नया तरीका

कार्यक्रम में उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आधुनिक शिक्षण अब केवल क्लासरूम, ब्लैक बोर्ड, ग्रीन बोर्ड आधारित नहीं रहा है, अब इसका स्वरूप बदल गया है। अब स्कूलों में ऑनलाईन और डिजिटल क्लासरूम के जरिए पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि समय के अनुरूप बच्चों ने भी पढ़ाई करने का नया तरीका सीख लिया है। आज यह हर छात्र की शैक्षणिक गतिविधि का हिस्सा बन चुका है। इसी के चलते हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाईन शिक्षा के महत्व को देखते हुए ई-अधिगम योजना की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार का एक मिशनरी प्रोग्राम है। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है, क्योंकि कोविड काल के दौरान कुछ बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी टैबलेट, फ्री इंटरनेट और पीएएल की सहायता से न केवल अपनी बोर्ड परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर सकेंगे बल्कि नीट, जेईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे।
इससे विद्यार्थी को अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने में सहायता मिलेगी। पढ़ाई के अतिरिक्त और भी कौशल है जो इस टैबलेट से प्राप्त होंगे। ये टैबलेट 21वीं सदी के कौशलों जैसे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स वर्चुअल रियलटी, डेटा साइट, डेटा अनालेसिस, ब्लॉक चेन मैनेजमेन्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कौशलों को ग्रहण करने में मदद करेगा।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग शकुंतला सिंधू, डीआईओ महीपाल सीकरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह नरवाल, एमसी मेघा भंडारी, निर्मल बहल, समाजसेवी मंजू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. वीरेन्द्र चौहान, जिला महामंत्री सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्याम सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन गुलाब सिंह मुनक, ईलम सिंह, रघुबीर बतान सहित भारी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।