कहा, उपचुनाव में लोगों का फैसला मंजूर
Himachal News (आज समाज), शिमला : लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने े बाद उपचुनाव में तीन में से दो सीट हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने हार स्वीकार करते हुए इसे जनता का फैसला बताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव का जनादेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश के लोगों के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन उप चुनावों में कहां कमी रह गई भारतीय जनता पार्टी इस पर चिंतन करेगी।
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही सुक्खू सरकार फिर से पैंतरेबाजी पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि अब सरकार सुख सम्मान निधि के तहत महिलाओं को दिए गए पैसों की रिकवरी के रास्ते तलाश रही है। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं को दी जाने वाली दूसरी किस्त के नियमों में भी फेरबदल की तैयारी की जा रही है और इससे जुड़ी फाइलें तैयार की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति से इस तरह का धोखा भाजपा सहन नहीं करेगी और सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने दस गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी थी, लेकिन सरकार बनने के बाद लोगों की साथ ठगी करने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी थी कि प्रदेश की 18 से 60 साल तक की हर महिला को सम्मान निधि के रूप में 1500 रुपए हर माह मिलेंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद डेढ़ साल तक इस विषय पर कोई बात ही नहीं हुई।
जब सरकार के पैर उखड़ने लगे, प्रदेश के लोग सड़कों पर आ गए तो सरकार ने इंदिरा गांधी सुख सम्मान योजना की घोषणा कर दी। आचार संहिता के दौरान ही फॉर्म निकाले और लोगों से लाखों की संख्या में फॉर्म भरवाए और तमाम प्रतिबंध लाद दिए। सरकार के अनुसार मात्र 46 हजार महिलाओं को 1500 रुपये जारी किए। सरकार द्वारा प्रदेश की लाखों महिलाओं के साथ धोखा किया गया।
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…