Punjab News (आज समाज) अमृतसर: भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में 42 में से 15 हाईवे प्रोजेक्ट रुक जाने और लेट होने की असली वजह पंजाब सरकार की लापरवाही और ढीली कार्यप्रणाली है। अगर मान सरकार अपनी कार्यशैली में सुधार लाती तो आज एनएचएआई को इन प्रोजेक्टों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि हर प्रोजेक्ट पंजाब के विकास से जुड़ा है लेकिन मान सरकार पंजाब का विकास नहीं विनाश चाहती है और उसकी इस साजिश से पर्दा उठ चुका है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि 1500 किलोमीटर पर 52000 करोड़ के प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। इनमें से 3 प्रोजेक्ट जोकि 3303 करोड़ के हैं उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है जबकि चार प्रोजेक्ट जोकि 4942 करोड़ के हैं वे प्रोजेक्ट टर्मिनेंट होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार पर सहयोग न देने के आरोप लगाती है जबकि सच्चाई यह है कि खुद आम आदमी पार्टी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वह जानबूझकर इन प्रोजेक्टों को बंद करवाना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार पर नया आरोप मढ़ सके।