कहा, प्राचीन व ऐतिहासिक इमारतों पर खर्च किए 73.57 करोड़ रुपए
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। एक तरफ जहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार कई नई योजनाओं पर कार्य कर रही है वहीं प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व की इमारतों के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपए भी खर्च कर रही है। यह सब जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरूनप्रीत सिंह सौंद ने दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में वर्ष 2024 के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति से संबंधित प्राचीन एवं ऐतिहासिक इमारतों के रखरखाव, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 73.57 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। बहुत से नये प्रोजेक्ट के इस साल उद्घाटन किये गये और पर्यटन की वृद्धि और विकास के लिए कई नई प्रोजेक्ट की शुरुआत की गईं।
इन ऐतिहासिक इमारतों का किया कायाकल्प
उन्होंने बताया कि यह पहलकदमी पंजाब की समृद्ध विरासत को पुनर्जीवित करने और इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें शहीद भगत सिंह अजायब घर का अपग्रेडेशन और नवीनीकरण और खटकडकलां में लाइट एंड साउंड शो, श्री चमकौर साहिब में अत्याधुनिक बस टर्मिनल और इंटरप्रीटेशन सेंटर, श्री आनंदपुर साहिब में नेचर पार्क और सैलानी सुविधा केंद्र, नैना देवी रोड का सौंदर्यीकरण, विरासत-ए-खालसा रोड का सौंदर्यीकरण और श्री आनंदपुर साहिब में भाई जैता जी स्मारक (प्रथम चरण) का उद्घाटन (केवल भवन) खन्ना के पास सराय लश्कर खान के रखरखाव और नवीनीकरण का से संबंधित उद्घाटन, फिरोजपुर में सारागढ़ी अजायब घर का उद्घाटन, सरद खाना औप पटियाला में दरबार हॉल फसाड लाइटिंग का उद्घाटन भी शामिल है।
भगवान वाल्मीकि जी पैनोरमा का उद्घाटन किया
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 17 अक्टूबर, 2024 को भगवान वाल्मीकि जी पैनोरमा का उद्घाटन भी किया और पर्यटन विभाग राज्य के बहादुर योद्धाओं की याद में अमृतसर में रंगला पंजाब महोत्सव के दौरान राम बाग अमृतसर में महाराजा रणजीत सिंह समर पैलेस में 2.76 करोड़ की लागत से लगभग 80 लोगों के बैठने की क्षमता वाले स्थल पर 20 मिनट की स्थायी रोशनी और साउंड की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में 27 से फिर होगा बारिश का दौर शुरू
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को एक माह पूरा