सोशल मीडिया पर लाइव आकर किसान नेता ने लोगों को चेताया
आज किसान संगठनों ने पंजाब बंद का किया है आह्वान
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में बंद के आह्वान के बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 35वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसी बीच डल्लेवाल सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लाइव हुए। डल्लेवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह ही प्रदेश सरकार भी किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है।
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। साथ ही डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचे ताकि इसे बचाया जा सके।
खाप पंचायतों ने केंद्र को दिया अल्टीमेटम
इससे पहले रविवार को हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने हिसार के बास गांव में महापंचायत की। जहां 5 घंटे की महापंचायत के बाद केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसी दिन यानी 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे।
फरवरी 2024 से पंजाब के बॉर्डर पर बैठे हैं किसान
दिल्ली कूच को लेकर निकले पंजाब के किसानों को हरियाणा के बॉर्डर पर 13 फरवरी को रोक दिया गया। इस दौरान काफी टकराव के बाद पंजाब की सीमा में ही किसान आंदोलन के लिए बैठ गए। शंभू बॉर्डर पर आंदोलन की कमान जहां किसान नेता सरवण सिंह पंधेर के हाथ में है तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसान आंदोलन की बागडोर संभाल रखी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को गंभीरता से न लेने के बाद डल्लेवाल ने नवंबर में आमरण अनशन का ऐलान कर दिया और तभी से वे अनशन पर हैं। इस वृद्ध किसान नेता की हालत काफी ज्यादा नाजुक है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री