Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान

0
129
Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान
Punjab News : राज्य सरकार धान खरीद के लिए पूरी तरह तैयार : मान

कहा, किसानों को कोई भी कठिनाई नहीं आने दी जाएगी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि मंडियों में अनाज की निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाया जा रहा है जिससे किसानों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ये पूरी कोशिश है कि किसान द्वारा मेहनत से पाली गई फसल का उसे पूरा दाम मिले और समय पर खरीद हो।

मुख्यमंत्री धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेने के लिए की मीटिंग के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके बैंक खातों में मौके पर ही अदायगी यकीनी बनाने के लिए एक व्यावहारिक विधि विकसित की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि किसानों के हर दाने की तुरंत खरीद और ढुलाई यकीनी बनाना राज्य सरकार का फर्ज है।

केंद्रीय मंत्री से की धान उठान पर बात

इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मंडियों से धान उठान के केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पुख्ता प्रबंध करने पर भी जोर दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करती है कि खरीद और उठान समय पर हो लेकिन हर बार केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में पीछे रह जाती हैं जिससे मंडियों में धान उठान नहीं हो पाता। इसके परिणाम किसानों को भुगतने पड़ते हैं।

मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे के बारे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ बातचीत की और मामले को सुलझाने के लिए उनके दखल की मांग की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एफसीआई को चावलों की डिलीवरी के लिए अपेक्षित जगह बनाने के लिए निर्देश देने के लिए कहा जिससे राज्य में खरीफ मंडीकरण सीजन 2024-25 के दौरान धान/ चावलों की खरीद निर्विघ्न ढंग के साथ हो सके।

केंद्र सरकार ने जारी किए 41 हजार करोड़

बैठक के दौरान सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को धान के भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब को खरीफ मंडीकरण सीजन 2024-25 के दौरान अक्टूबर 2024 के अंत तक धान की खरीद के लिए 41,339.81 करोड़ रुपए (इकतालीस हजार तीन सौ उनतालीस करोड़ 81 लाख रुपए) की कैश क्रेडिट लिमिट जारी की गई है।

ये भी पढ़ें : Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला