Punjab News : बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत कौर

0
66
Punjab News : बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत कौर
Punjab News : बुजुर्गों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. बलजीत कौर

कहा, 22.68 लाख बुजुर्गों को 3,368.89 करोड़ रुपए पेंशन राशि वितरित की

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसका मकसद लोगों को बेहतर जीवन के अवसर मुहैया कराना है। इसी क्रम में सरकार ने प्रदेश के बुजुर्ग लोगों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हुई हैं। जिनका उनको लगातार लाभ मिल रहा है। इसी के चलते प्रदेश सरकार ने बुजुर्ग पेंशनधारकों को दिसंबर 2024 तक की पेंशन राशि के रूप में 3,368.89 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

यह जानकारी देते हुए समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 34 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें बुजुर्ग, दिव्यांगजन, विधवाएं, बेसहारा महिलाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थी हैं, जिन्हें दिसंबर 2024 तक 3,368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की जा चुकी है।

चालू वित्त वर्ष में 4 हजार करोड़ का प्रावधान

डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए कुल 5,924.50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, जिसमें से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बुढ़ापा पेंशन के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं, जिनकी वार्षिक आय 60,000 रुपये से अधिक न हो, इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। मंत्री ने बताया कि वित्तीय सहायता की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार बुजुर्गों के कल्याण के लिए निरंतर सक्रिय है। राज्य में बुजुर्गों के स्वास्थ्य सर्वेक्षण से संबंधित कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस चौकी में धमाका, जांच जारी

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार