मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

0
181
State General Secretary of Haryana BJP Dr Pawan Saini
State General Secretary of Haryana BJP Dr Pawan Saini
  • प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी बोले हरियाणा में बन रही है बीजेपी की सरकार, अपने अपने बूथ पर पूरी शक्ति के साथ खड़ा है कार्यकर्ता
  • पिपली अनाज मंडी धर्मशाला में पिपली मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक

इशिका ठाकुर,लाडवा,29मार्च
लाडवा विधानसभा के 2 अप्रैल को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर आज हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी में पिपली धर्मशाला में पन्ना प्रमुख, त्रिदेव, शक्तिकेंद्र प्रमुख,पालक, मंडल, जिला व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है सरकार बनने का श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि अपने अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का पन्ना प्रमुख पूरी शक्ति के साथ खड़ा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्ष जहां अभी तक अपने जिले और प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने पन्ने से लेकर प्रदेश तक सभी कार्यकर्ताओं की एक फौज प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड जी के नेतृत्व में खड़ी कर दी है यही कार्यकर्ता प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचने का काम करेंगे।

State General Secretary of Haryana BJP Dr Pawan Saini
State General Secretary of Haryana BJP Dr Pawan Saini

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय उत्थान की योजना से आम नागरिक का सामाजिक, आर्थिक स्तर बेहतर किया है। कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते पर ही विश्व के सबसे बडे राजनीतिक दल के तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर स्थापित हुई है। आप जैसे जिम्मेदार व कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण संगठन का देश, प्रदेश में गुणात्मक विस्तार हुआ है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हम सभी देश, समाज को मजबूत बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं और यही अंतर अन्य राजनीतिक दलों पर भाजपा को श्रेष्ठ बनाती है। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि आज संगठन द्वारा मुझे चुना गया है तो कल आप में से ही किसी कार्यकर्ता को यह दायित्व मिलने वाला है। इसलिए संगठन द्वारा जो भी होमवर्क दिया जाता है, उसे गंभीरता से लें तथा उसके अनुरूप आगामी कदम उठाएं। जो कार्यकर्ता सही दिशा में काम करता है, उसे कोई न कोई आंख देख रही होती है।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री नरेंद्र कुमार, धर्मबीर कडामी, सतवीर मथाना, चौधरी कलीराम, गुरु दत्त शर्मा, सरदार हरमेश सिंह, विजय कंबोज, महिला मोर्चा से परमजीत कौर कश्यप, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता शकुंतला शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए अब घर में ही बनाये पानी पूरी, एकदम आसान तरीके से

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook