Aaj Samaj (आज समाज),State Executive Member Sandeep Sharma,करनाल,3 सितम्बर, इशिका ठाकुर : करनाल राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन में रविवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला करनाल की एक बैठक आयोजित की गई । जिसका संचालन समुंदर मोर जिला संयोजक ने किया और अध्यक्षता संदीप टूर्ण जिला प्रधान पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल द्वारा की गई। *मीटिंग में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में दिए गए ब्यान की कड़े शब्दो में निंदा की गई और सभी कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया*।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संदीप शर्मा ने बताया 17 सितंबर 2023 को जींद में राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया जाएगा और इस मीटिंग में सभी जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी भाग लेगी तथा साथ ही बताया कि मिटिंग में 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में होने वाली पैंशन शंखनाद रैली की त्यारियों का ब्योरा लिया जायेगा और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा।इस अवसर पर आईटीआई यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मलखान सिंह जी और जिला प्रधान संदीप टूरण ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा का हर कर्मचारी पेंशन बहाली के लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत है और कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ेगा और कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो सरकार के साथ टकराव भी हो सकता है जिससे कर्मचारी गुरेज नहीं करेंगे और अपना अधिकार प्राप्त करके ही रहेंगे ।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति की महिला विंग की जिला प्रधान भूपेंद्र कौर , महासचिव कीर्ति मोंगिया, उपप्रधान कविता रानी, उपप्रधान पदम सिंह, महासचिव प्रदीप सिंहमार, वरिष्ठ उपप्रधान रामबिलास शर्मा , मुख्य सलाहकार पुष्पाल कंबोज, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार से कोई दुश्मनी नहीं है। हमारी केवल सरकार के साथ नाराजगी है और हम जोर-शोर से सरकार से अपना अधिकार मांग रहे हैं । सरकार इस अधिकार को देने में अगर आनाकानी करेगी तो उसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी । कर्मचारी वर्ग सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है तथा सरकार की रीड की हड्डी होता है वह बिना सुविधा के अभाव में अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ नहीं कर पाएगा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्मचारी भी देश और प्रदेश की उन्नति चाहता है परंतु सरकार की हठधर्मिता उन्हें टकराव पर मजबूर कर रही है । उन्होंने कहा कि नेतागण एक ही समय में चार-पांच पेंशन लेते हैं परंतु कर्मचारी को एक भी पेंशन देने के समय बहाने बनाने लगते हैं ।
इस अवसर पर पेंशन बहाली संघर्ष समिति ब्लॉक इंद्री से प्रधान मामराज पुंडीर, इंद्रवेश कुमार, मैडम पूनम चहल, अनिल पाल, डा. सुभास जी, रमन बग्गा, ब्लॉक नीलोखेड़ी से प्रधान नरेश कुमार, डा. रमेश भूरा, दीपक कुमार, ब्लॉक घरौंडा से प्रधान संजीव कुमार , सचिव सुनील कुमार, मनीष दहिया, पंकज लाठर, निसिंग ब्लॉक से प्रधान राजवीर सिंह, रामनिवास जी, और जितेंद्र राणा जी, ब्लॉक असंध से किशोर भट्ट और जितेंद्र कुमार जी, करनाल ITI से प्रधान अरविंद यादव, ललित कुमार, लक्ष्मी कांत जी, विकास चंद्र , सतीश कुमार JE, दर्शन कुमार JE, राकेश मेहता AFM आदि के सहित पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अनेक सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । तथा सबने पैंशन बहाल होने तक सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।