करनाल, 26 फरवरी, इशिका ठाकुर
आज जेजेपी के राज्यस्तरीय बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पार्टी द्वारा लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिले तथा पार्टी के बड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक मजबूत करने का काम करें। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की सोच को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।अभय चौटाला द्वारा हरियाणा परिवर्तन यात्रा निकालने जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा, कुंडू की तो सुनी थी।
बढ़ापा पेंशन पर दिया जवाब
नासिर जुनैद के नरकंकाल मिलने के मामले को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह मामला अभी जांच में है और उसमें कुछ भी ट्रेसिंग होती है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों ने सवाल किया कि जेजेपी ने 5100 रुपए बढ़ापा पेंशन देने का वायदा किया था, लेकिन हाल ही में जारी हुए हरियाणा के बजट में सिर्फ 250 रुपए ही पेंशन की बढ़ौतरी की गई है, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया कि 250 रुपए तो बढ़ें। अब तक की अपडेट यह है कि अगर कुछ बढ़ौतरी हुई है तो लोगों ने उसका आभार जताया है। जिसकी हमें भी खुशी है और समय के अनुसार भी आगे बढ़ौतरी होती रहेगी। ऐसे में पूरी कोशिश रहेगी कि इसको 5100 रुपए तक लेकर जाए।
विधानसभा में उनके चाचा द्वारा लगाए गए आरोप पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस नेता ने उन पर आरोप लगाए है उनको वे ना तो सीरियस पोलिटिशियन मानते है और ना ही सीरियसली लेते है और ना ही मैं उनके सवालों पर कोई जवाब देना चाहता। कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर जवाब दिया कि जो पार्टी अपने संगठन को जोड़ नहीं पाती, वह देश को क्या जोड़ेगी। कांग्रेस पार्टी कमजोर हो रही है। अभय चौटाला द्वारा हरियाणा परिवर्तन यात्रा निकालने जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा, कुंडू की तो सुनी थी।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद
इस अवसर पर जिला प्रधान गुरदेव रंबा, राष्ट्रीय महाचिव बृज शर्मा, हज कमेटी हरियाणा के चेयरमैन मोहिसीन चौधरी, पूर्व विधायक रमेश खटक, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, करनाल हल्का अधक्ष अमनदीप चावला , जेपी दूहन, युवा प्रदेश महासचिव राहुल तोमर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपप्रधान डा. देविंदर सरोत, डा. जरनैल सिंह यमुनानगर, जिला प्रधान अजमेर सिंह, युगदत्त वर्मा सिरसा, अमरीक सिंह अंबाला, रूद्र कुमार कुरुक्षेत्र, अंकित गुप्ता, डा. जसबीर सिंह, धर्मपाल देसवाल, डा. प्रीत, डा. अमृत कौर, इंद्र सिंह, सतीश फोगाट, सुरेंद्र ढिल्लो, धर्मेंद्र, गुलाब सिंह, डा. तेजबीर, राम कुमार व सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – हरियाणा की जनता की आवाज उठता हूं और उठाता रहूंगा : सांसद कार्तिक शर्मा
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देखा मन की बात कार्यक्रम का 98 वां एपिसोड
यह भी पढ़ें –करनाल में सामाजिक संस्थाओं के मुख्यालय बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाई दरियादिली