State Convention Of Bharat Jodo Abhiyan Organized : भारत जोड़ो अभियान का राज्य अधिवेशन आयोजित

0
123
State Convention Of Bharat Jodo Abhiyan Organized
State Convention Of Bharat Jodo Abhiyan Organized

Aaj Samaj (आज समाज),State Convention Of Bharat Jodo Abhiyan Organized, पानीपत : ‘सन 2024 का चुनाव सिर्फ लोकसभा का चुनाव नहीं है, बल्कि संविधान सभा का चुनाव होगा। अगर इस बार चूक गए तो निश्चित ही संविधान भी नहीं बचेगा। तब पता नहीं कि आगे कभी चुनाव होगा भी या नहीं, हम खुले में बैठकर आपस में बात भी कर पाएंगे या नहीं। इसलिए हम सब को देश की विरासत व संविधान के खिलाफ काम कर रही भाजपा सरकार को हराने के लिए काम करना होगा, वरना आने वाली पीढियां हमें कभी माफ नहीं करेगी।’ यह बात भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और जाने माने राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यहां आयोजित अभियान के राज्य अधिवेशन में कही। उन्होंने कहा कि मेवात में योजनाबद्ध तरीके से दंगे भड़काने की कोशिश की गई। आज इन लोगों को पहचानने व इनसे देश को बचाने की ज़रूरत है। इसके लिए ट्रोल आर्मी के खिलाफ ट्रुथ आर्मी खड़ी करनी होगी व समर्पित वालंटियर बनाने होंगे।

 

भारत जोड़ो अभियान की राज्य कमेटी का भी गठन किया गया

खादी आश्रम पानीपत की अध्यक्षा निर्मल दत्त, स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपक कथूरिया व सचिव प्रिया लूथरा ने अतिथियों का स्वागत किया। दीपक लम्बा ने भारत जोड़ो यात्रा व भारत जोड़ो अभियान का परिचय दिया। अविनाश सैनी ने राज्य अधिवेशन के संकल्प का मसौदा प्रस्तुत किया, जिसकी पुष्टि राजीव गोदारा ने की। डॉ. संतोष मुद्गिल और विक्रम मित्तल ने मंच का संचालन किया। डॉ. बलवान दलाल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर भारत जोड़ो अभियान की राज्य कमेटी का भी गठन किया गया, जिसका प्रस्ताव विकास सल्याण ने किया।

 

20 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप का चुनाव किया गया

पदाधिकारियों में रोहतक की डॉ. संतोष मुद्गिल, हिसार के विक्रम मित्तल, नूंह के रमज़ान चौधरी तथा पंचकूला के सुरेंद्र पाल सिंह को संयोजक चुना गया। एडवोकेट राममोहन राय, काम. दिलीप सिंह, प्रिंसीपल महावीर शर्मा, बलबीर सिंह और निर्मल दत्त को सलाहकार बनाया गया। इसके अलावा 20 सदस्यीय वर्किंग ग्रुप का चुनाव किया गया, जिसमें डॉ. शालिनी मालवीय, डॉ. आशावंत, डॉ. सुभाष चंद्र, दीपक कथूरिया, सुरेन्द्र चुघ, डॉ. संतोष मुद्गल, इन्दु धवन, प्रेम यादव, गुरमेल सिंह, डॉ. बलवान सिंह दलाल, विक्रम मित्तल, सुरेन्द्र पाल सिंह, रमज़ान चौधरी, दीपक लाम्बा, कुसुम यादव, अजमेर खांडा, सुरेश महता, अविनाश सैनी, राजेश बिंद्रा व युद्धवीर अहलावत शामिल रहे।