Aaj Samaj (आज समाज),State Child Protection Commission,पानीपत: राज्य बाल संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देशों पर मंगलवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गोद प्रक्रिया व जेजे एक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य मांगेराम व मीना शर्मा ने बाल संरक्षण को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए। वही जिला अटॉर्नी राजेश चौधरी ने पॉक्सो एक्ट क्या है व यह कैसे कार्य करता है पर प्रकाश डाला। सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने बाल संरक्षण पर अपने विचार रखे। बैठक में आयोग की ओर से निर्देश दिए गए कि पुलिस जब भी किसी बच्चे को केन्द्र में सुपूर्द करे तो उस समय वो वर्दी में न आए। शिक्षा विभाग जो बच्चे गली में घूमते हुए नजर आए उन्हें स्कूलों में प्रोविजनल दाखिला दिलवाने का कार्य करें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी बाल संरक्षण में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने भी बाल संरक्षण को लेकर अपने सुझाव दिए। इस मौके पर डीपीओ परविन्द्र कौर, डीसीपीओ निधि गुप्ता, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।